हल्द्वानी: बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी के खिलाफ अधिवक्ताओं में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी और अधिवक्ता के बीच हुए विवाद के बाद मंगलवार को अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जजी में चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और एसएसपी से मिलकर बार पदाधिकारियों ने चौकी प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। बार …

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी और अधिवक्ता के बीच हुए विवाद के बाद मंगलवार को अधिवक्ताओं ने चौकी प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जजी में चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और एसएसपी से मिलकर बार पदाधिकारियों ने चौकी प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चुफाल और सचिव विनीत परिहार के नेतृत्व में एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की। बार पदाधिकारियों ने एसएसपी को बताया कि अधिवक्ता एसडी जोशी के साथ बिंदुखता चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी और पुलिसकर्मीयों ने मारपीट और अभद्रता की। चौकी प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए बताया कि चौकी प्रभारी के अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम किया। इसके अलावा अधिवक्ता एसडी जोशी पर दर्ज रिपोर्ट को भी निरस्त करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल पदाधिकारियों की शिकायत पर एसएसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को सौंप दी और सात दिन में जांच पूरी करने को कहा। एसएसपी ने अधिवक्ताओं को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है।

इधर, एसएसपी से मिलने से पहले बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं ने आपातकालीन बैठक की। बैठक में अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर एसडी जोशी के साथ की गई मारपीट, अभद्रता और उनको 7 घंटे अवैधानिक रूप से थाने में बन्द रखने की निंदा की। बैठक में चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बर्खास्त करने की बात कही। मामले में लालकुंआ कोतवाल के रवैये की भी आलोचना की गई। बैठक में तय किया गया कि अगर तय समय के भीतर चौकी प्रभारी और उनके सहकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

बार के सचिव विनीत परिहार द्वारा बताया गया की उक्त घटना के विरोध में और बार की बैठक होने के कारण अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से भी विरत रहे। प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड बार काउन्सिल के सदस्य सचिव मेहरबान सिंह कोरंगा, पूर्व अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, बार के उपसचिव हरीओम तिवारी, योगेश लोहनी, एसडी जोशी, जितेन्द्र बिष्ट, आदित्य कुमार, भानु कबडवाल, जयवीर, विकाश शर्मा, गोपाल दत्त, शुभांकर, विनोद जोशी, नीरज कैड़ा, सुनील कुमार थे।

पूर्व बार एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र मेहरा ने बताया कि चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने भगवंत सिंह धामी के घर पर घुसकर गिरफ्तार कर थाना लाना दिखाया गया इसके अलावा उनके साथ मारपीट कर कान में चोट पहुंचाई थी जिससे उनको सुनने की क्षमता ही खत्म हो गई। यह मामला भी कोर्ट में विचारधीन चल रहा है। इस मामले में भी दारोगा के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी चल रही है। अधिवक्ता के साथ किया गया कृत्य भी निंदनीय है इसके खिलाफ भी सभी अधिवक्ता आवाज उठाएंगे।

संबंधित समाचार