हरदोई : ऑटो में सफर कर रही महिला से लूट करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
हरदोई। राहगीरों से लूट-पाट करने वाले टप्पेबाज़ गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस,स्वाट टीम व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों के कब्ज़े से नशीला पाउडर, तमंचे व कुछ ज़ेवर भी बरामद हुए हैं। बताते चलें कि टड़ियावां थाने के गौराडांडा निवासी मदन सक्सेना की पुत्री मोहिनी …
हरदोई। राहगीरों से लूट-पाट करने वाले टप्पेबाज़ गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को पुलिस,स्वाट टीम व एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुये गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपितों के कब्ज़े से नशीला पाउडर, तमंचे व कुछ ज़ेवर भी बरामद हुए हैं।
बताते चलें कि टड़ियावां थाने के गौराडांडा निवासी मदन सक्सेना की पुत्री मोहिनी जो कि राजस्थान में अपने पति पृथ्वीराज के साथ रह रही थी। सोमवार को वहां से वापस लौटी थी। वह आटो से गांव जा रही थी। इसी बीच शहर के जिंदपीर चौराहा से दो युवक उसी आटो पर सवार हो गए। रास्ते में सिकरोहरी पुल के आगे सोहासा गांव की मोड़ पर तमंचा दिखाते हुए मोहिनी से नगदी, ज़ेवर व मोबाइल लूट लिया था। पुलिस इसे लूट नहीं, बल्कि टप्पेबाज़ी बता रही थी।
मंगलवार को टड़ियावां एसएचओ राजदेव मिश्रा,एसआई योगेन्द्र सिंह,बनारसी दास गुप्ता,हेड कांस्टेबल अशोक यादव, कांस्टेबल दिवाकर मिश्रा,एसओजी प्रभारी रमेश सिंह, कांस्टेबल ब्रजनंदन, जितेंद्र कुमार, सर्विलांस,स्वाट टीम प्रभारी प्रेमसागर सिंह,हेड कांस्टेबिल मोहम्मद कलीम, कांस्टेबिल मंजेश सिंह,त्रिवेद, आदित्य सिंह व सुरजीत सिंह के साथ गोपामऊ पेट्रोल पम्प के पास से टड़ियावां कस्बें के बजरिया निवासी रज़्ज़ाक उर्फ रोने पुत्र हैदर अली, फुरकान पुत्र इद्दू और अज़ीम उर्फ शानू पुत्र लतीफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक तीनों टप्पेबाज़ गिरोह के साथी है। जिनके कब्ज़े से नशीला पाउडर, तमंचे, कुछ ज़ेवर भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें : अलीगढ़: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाडे़ तमंचा दिखाकर महिलाओं से की लूट, जांच में जुटी पुलिस
