संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। म्यूजिक इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। पंजाबी सिंगर सिधु मूसेवाला की हत्या और जाने माने गायक केके की मौत के बाद अब एक और सिंगर ने दुनिया को उलविदा कह दिया है। जी हां, 74 साल की उम्र में पंडित भजन सोपोरी का निधन हो गया। View this post on …

मुंबई। म्यूजिक इंडस्ट्री से लगातार दुखद खबरें सामने आ रही हैं। पंजाबी सिंगर सिधु मूसेवाला की हत्या और जाने माने गायक केके की मौत के बाद अब एक और सिंगर ने दुनिया को उलविदा कह दिया है। जी हां, 74 साल की उम्र में पंडित भजन सोपोरी का निधन हो गया।

पंडित भजन सोपोरी का निधन गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो लंबे समय से बिमार चल रहे थे। भजन सोपोरी जाने माने संतूर वादक थे। उनका पूरा नाम भजन लाल सोपोरी था। उनके परिवार दादा एससी सोपोरी और पिता एसएन सोपोरी भी संतूर वादक थे।

भजन सोपोरी जाने माने सूफियाना घराना से संबंध रखते है। इसके अलावा पंडित भजन सोपोरी जी ने तीन रागों की भी रचना की है। पहला है राग लालेश्वरी, दूसरा राग पटवंती और तीसरा राग निर्मल रंजनी है।

पढ़ें- सिंगर केके की मौत का हुआ खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई यह बड़ी बात, बच सकती थी जान

संबंधित समाचार