गोरखपुर: इतिहास बोध फिल्म क्लब का हुआ गठन
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में शोध छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि विभागीय विद्यार्थियों को कालजयी सिनेमा से परिचित कराने के लिए विभाग में इतिहास बोध फिल्म क्लब बनाया जाएगा। क्लब के तत्वावधान में पहली फ़िल्म दिखाने का निर्णय हुआ है जो 10 जून ( शुक्रवार …
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में शोध छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि विभागीय विद्यार्थियों को कालजयी सिनेमा से परिचित कराने के लिए विभाग में इतिहास बोध फिल्म क्लब बनाया जाएगा। क्लब के तत्वावधान में पहली फ़िल्म दिखाने का निर्णय हुआ है जो 10 जून ( शुक्रवार ) को दोपहर 12 बजे से प्रदर्शित की जाएगी।
यह फिल्म जापान के फिल्मकार अकीरा कुरासोवा द्वारा 1950 ई. में बनाई गई । इस फ़िल्म का नाम ‘ रसोमन ‘ है । फ़िल्म क्लब के संचालन हेतु विभागाध्यक्ष प्रो. चंद्र भूषण गुप्ता अंकुर एवं 3 शोध छात्रों ( अनिल अमित , रमेश की कमेटी बनाई गई है जो दिखाई जाने वाली फिल्मों का चयन एवं उनकी सबटाइटलयुक्त फिल्मों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी ।
पढ़ें-दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का 40वां दीक्षांत समारोह 15 दिसंबर को…
