अयोध्या: विश्व योग दिवस कार्यक्रम से पहले योगा का पूर्वाभ्यास हुआ प्रारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विश्व योग दिवस कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार को योगा का पूर्वाभ्यास खेलकूद मैदान पर प्रारंभ कर दिया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में भाग लिया। डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि …

अयोध्या। कुमारगंज स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विश्व योग दिवस कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार को योगा का पूर्वाभ्यास खेलकूद मैदान पर प्रारंभ कर दिया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने भारी संख्या में भाग लिया।

डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में लोग मानसिक और शारीरिक रूप से रोग ग्रस्त हो कर अस्वस्थ हो रहे हैं। इससे बचने के लिए योग बहुत ही जरूरी है। अपनी दैनिक दिनचर्या में प्रतिदिन एक घंटा शामिल करना होगा।

पूर्वाभ्यास व्यायाम शिक्षक डॉ. देवनारायण पटेल द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में कुलपति के साथ छात्र कल्याण अधिष्ठाता, सहायक क्रीड़ा अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, हाउस के अध्यक्ष- उपाध्यक्ष, खेलकूद विभाग के कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।

पढ़ें- श्रावस्ती: डीएम के निर्देश पर योग शिविर का हुआ आयोजन, लोगों ने किया योगाभ्यास

संबंधित समाचार