यूपी सरकार लेने जा रही है यह बड़ा फैसला, 18 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के हित में सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों व पेंशनर्स को जनवरी से देय महंगाई भत्ते कि किस्त का भुगतान जल्द हो सकता है। इस बात की घोषणा सरकार की तरफ से की जा सकती है। सरकार के इस कदम का …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के हित में सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों व पेंशनर्स को जनवरी से देय महंगाई भत्ते कि किस्त का भुगतान जल्द हो सकता है। इस बात की घोषणा सरकार की तरफ से की जा सकती है। सरकार के इस कदम का फायदा सीधे तौर पर प्रदेश के 18 लाख से अधिक कर्मचारियों को होगा।

हालांकि इस बार मंहगाई भत्ते को देने में सरकार की तरफ से करीब 6 महीने की देरी हुयी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के कर्मचारी संगठन लंबे समय से महंगाई भत्ते कि किस्त का तत्काल भुगतान करने की मांग सरकार से कर रहे थे। जवाहर भवन-इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि एक जनवरी से महंगाई भत्ते कि किस्त का भुगतान उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को नहीं हुआ है।

जबकि केंद्र ने जनवरी माह में ही मंहगाई भत्ते देने के आदेश जारी कर दिये थे। उन्होंने बताया कि कर्मचारी संगठन की तरफ महंगाई भत्ते दिए जाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी सामने आ रही है कि जल्द ही सरकार महंगाई भत्ते की किस्त जारी कर सकती है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: ऊंचाहार से रेल कर्मचारी संगठनों ने भरी हुंकार, सरकार को चेताया

संबंधित समाचार