शाहजहांपुर: पं. रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती पर रोशनी से जगमगाया शहीद संग्रहालय
शाहजहांपुर, अमृत विचार। काकोरी एक्शन के महानायक अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की 125वीं जयंती पर निकाली जाने वाली अमृत यात्रा का भव्य शुभारंभ कैंट स्थित शहीद संग्रहालय से किया गया। यह यात्रा गोरखपुर तक जाएगी। इससे जिले के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए। सं ग्रहालय …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। काकोरी एक्शन के महानायक अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की 125वीं जयंती पर निकाली जाने वाली अमृत यात्रा का भव्य शुभारंभ कैंट स्थित शहीद संग्रहालय से किया गया। यह यात्रा गोरखपुर तक जाएगी। इससे जिले के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम हुए। सं
ग्रहालय में 7500 दीपक जलाने के साथ तिरंगा रोशनी भी की गई, जिससे संग्रहालय समेत पूरा परिसर रोशनी से नहा उठा। संस्कृति विभाग प्रयागराज की टीम ने आल्हा गायन किया। कवियों ने वीर रस की कविताएं सुनाकर क्रांतिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जनपद के अमर बलिदानियों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उस भारत के निर्माण में सहयोग की अपील की, जिसका सपना क्रांतिकारियों ने देखा था।
शहीद संग्रहालय के ओपेन थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव डीएस मिश्रा ने कहा कि बिस्मिल की प्रसिद्ध रचना सर फरोशी की तमन्ना …सुनाते हुए कहा कि वह क्रांतिधरा पर आकर बहुत अभिभूत हैं। वह देखना चाहते थे कि शाहजहांपुर की धरती में ऐसी क्या खासियत है, यहां की आवोहवा में ऐसा क्या है, जहां ऐसे वीर सपूत पैदा हुए हैं। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मुख्य सचिव ने आमजन का आह्वान किया कि वह अंग्रेजी हुकूमत की कल्पना करते हुए अपने पूर्वजों को याद करें, जिन्होंने उस दौर को देखा है।
क्रांतिकारियों ने जिस भारत के सपने को देखा था, उसका निर्माण करने में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका हैं, उसका निर्वहन किया जाना चाहिए। प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम ने आजादी के अमृत महोत्सव की जानकारी देते हुए आमजन का आह्वान किया कि वह 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराएं, जिससे पूरे देश में एकता और अखंडता के संदेश के साथ आजादी के दिन को याद किया जा सके।
इस अवसर पर काकोरी एक्शन से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई। डॉ. सुरेश चंद्र मिश्र के संचालन में चले कार्यक्रम में अतिथियों समेत शहीदे वतन अशफाक उल्ला खां के पौत्र अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह के प्रपौत्र प्रियांशु प्रताप सिंह, क्रांतिकारी लेखक सुधीर विद्यार्थी को सम्मानित किया गया।
एसपी ने भेंट की बिस्मिल की रिवाल्वर
अमृत यात्रा महोत्सव के दौरान एसपी एस. आनंद ने अमर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की उस रिवाल्वर को संग्रहालय लिए भेंट किया, जो बिस्मिल अपने पास रखते थे। यह रिवाल्वर एसपी ने छावनी परिषद की सीईओ जिज्ञासा राज को सौंपा। मुख्य अतिथि ने रिवाल्वर को आकर्षक डिब्बे से निकालकर आमजन को दिखाकर एसपी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस रिवाल्वर को आमजन के दर्शनार्थ संग्रहालय में रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दीपोत्सव के लिए महिला समूहों से नहीं खरीदे गए मिट्टी के दीए
