Disha Patani Birthday Special: ग्लैमर की दुनिया में दिशा नहीं रखना चाहती थीं कदम, जानें क्या था एक्ट्रेस का करियर प्लान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Happy Birthday Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। दिशा पाटनी का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में 13 जून 1992 को हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस दिशा ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे यंग और फिट एक्ट्रेस मानी जाती हैं। उन्होंने …

Happy Birthday Disha Patani: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। दिशा पाटनी का जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली में 13 जून 1992 को हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस दिशा ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे यंग और फिट एक्ट्रेस मानी जाती हैं।

Disha Patani in ivory bralette and lehenga gives the most stunning bridesmaid look | Fashion Trends - Hindustan Times

उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। लेकिन क्या आपको पता हैं दिशा को एक्टिंग में कोई इंटरेस्ट नहीं था, साइंटिस्ट बनना चाहती थीं। एक्ट्रेस ने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से बायोटेक में ग्रेजुएशन की थी। लेकिन उनकी किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था।

After The Success Of Baaghi 2, Disha Patani Is On A Brand Signing Spree!

दिशा पाटनी ने कॉलेज के दौरान ही मॉडलिंग शुरू की थी और एक्ट्रेस बनने की राह पर चल पड़ी थी। मॉडलिंग के दौरान उन्होंने कई सारे टीवी विज्ञापनों में भी काम किया।

Disha Patani sets the temperature soaring in a beige shimmer dress; PICS | PINKVILLA

17 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला फोटोशूट करवाया था। 2015 में दिशा ने कैडबरी चॉकलेट ऐड किया और 2015 से ही उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।

Disha Patani, Sophie Choudry & others celebrate Johnny Depp's win in defamation case against Amber Heard | PINKVILLA

पुरी जगन्नाथ ने लोफर फिल्म को डायरेक्ट किया था। इसके अगले साल दिशा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी डेब्यू फिल्म ‘एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी’ थी। इसमें दिशा सुशांत सिंह राजपूते के अपॉजिट थीं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा। दिशा ने ‘बागी 2’, ‘मलंग’, ‘भारत’, ‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ जैसी बहुत सारी बेहतरीन फिल्में की।

Disha Patani movie stills, Disha HD movie stills, Disha Patani movie posters | Disha Patani won many hearts as Priyanka in MS Dhoni- The Untold Story

दिशा पाटनी के करियर में उनकी फैमलि का बहुत बड़ा हाथ है। दिशा एक बहुत ही वेल एजुकेटेड फैमिली से हैं। दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी एक पुलिस अधिकारी हैं और उनकी मां एक हेल्थ इंस्पेक्टर हैं और बड़ी बहन खुशबू पाटनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हैं। दिशा का एक छोटा भाई भी है सूर्यांश पाटनी। दिशा पाटनी अपने पिता जगदीश सिंह पाटनी के काफी करीब हैं। दिशा उन्हें अपना सुपरहीरो मानती हैं।

Looking forward to meet Dhoni: Disha Patani

दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ और उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ की काफी अच्छी दोस्त हैं। हालांकि, टाइगर के साथ दिशा का नाम रुमर्ड रिलेशनशिप को लेकर जुड़ता है। दोनों साथ में डिनर डेट पर जाते हैं और स्पॉट होते हैं। दोनों को इतना करीब देख लोग यही मानते हैं कि वह दोनों रिलेशनशिप मे हैं , लेकिन दोनों ने इस को लेके अभी कोई स्टेटमेंट नहीं दी है।

Jackie Shroff opens up about Tiger Shroff's dating life, find out at what age Tiger started dating - The India Chron

पढ़ें- Shraddha Kapoor Brother Detained: पुलिस की हिरासत में श्रद्धा कपूर के भाई Siddhanth, ड्रग्स लेने का लगा आरोप

संबंधित समाचार