भारत में कोरोना एक्टिव, पिछले 24 घंटे में 6,594 नए मामले मिले

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,594 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,36,695 पर पहुंच गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 50,548 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल …

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,594 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,36,695 पर पहुंच गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 50,548 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है।

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,553 मामलों की वृद्धि हुई है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.05 प्रतिशत दर्ज की गयी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.32 प्रतिशत रही। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,61,370 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.35 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- कमजोर वैश्विक बाजारों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 375 अंक टूटा, निफ्टी 100.15 अंक गिरा

संबंधित समाचार