अजमेर के किशनगढ़ में पैगंबर मोहम्मद पर बयानबाजी के विरोध में निकाला गया मौन जुलूस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ में हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर पिछले दिनों हुई बयानबाजी के विरोध में मुस्लिम समाज ने आज सुबह मौन जुलूस निकाला। किशनगढ़ के जनरल मुस्लिम समाज कमेटी के तत्वावधान में सुबह मौन जुलूस गांधी नगर क्षेत्र से रूपनगढ़ रोड होते हुए मुख्य चौराहे पहुंचा और वापस इसी मार्ग …

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ में हजरत पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर पिछले दिनों हुई बयानबाजी के विरोध में मुस्लिम समाज ने आज सुबह मौन जुलूस निकाला। किशनगढ़ के जनरल मुस्लिम समाज कमेटी के तत्वावधान में सुबह मौन जुलूस गांधी नगर क्षेत्र से रूपनगढ़ रोड होते हुए मुख्य चौराहे पहुंचा और वापस इसी मार्ग से पुनः लौटा।

उधर हजरत पैगम्बर साहब के विरुद्ध बयानबाजी के विरोध में अजमेर का मुस्लिम समाज भी 17 जून शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन आयोजित करेगा। शहर काजी तासीक मोहम्मद की सदारत में मौन विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मौन विरोध प्रदर्शन जुलूस दरगाह के निजामगेट से शुरू होकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराएगा।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर

 

संबंधित समाचार