हरदोई: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल
हरदोई। चाचा अपनी भतीजी के साथ पूर्णिमा स्नान के लिए बाइक से गंगा घाट जा रहा था। इसी बीच बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में भतीजी की मौत हो गई। जबकि उसका चाचा बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। पुलिस का कहना है कि मामला …
हरदोई। चाचा अपनी भतीजी के साथ पूर्णिमा स्नान के लिए बाइक से गंगा घाट जा रहा था। इसी बीच बिल्हौर-कटरा हाई-वे पर एक तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में भतीजी की मौत हो गई। जबकि उसका चाचा बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
बताते है कि पाली थाने के गोपालपुर निवासी रोहित यादव मंगलवार की सुबह अपनी भतीजी नेहा के साथ बाइक से पूर्णिमा स्नान करने के लिए गंगा घाट जा रहा था। इसी बीच रास्ते में हाई-वे पर एक ढ़ाबे के पास सामने से आ रही तेज़ रफ्तार गाड़ी ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में भतीजी नेहा के सिर में गहरी चोंट पहुंचने से उसकी वहीं पर मौत हो गई।
जबकि चाचा रोहित यादव बुरी तरह ज़ख्मी हो गया।उसे तुरंत सवायजपुर सीएचसी ले जाया गया जहां के डाक्टरों ने उसकी हालत नाज़ुक देखते हुए हरदोई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। जहां रोहित का इलाज चल रहा है। एसएचओ पाली सुनील दत्त कौल का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करा कर हादसे की जांच-पड़ताल शुरू हो गई है। इसका पता होते ही गोपालपुर गांव में हड़कंप मच गया।
इकलौती बहन को खो कर बेहाल हैं भाई
हाई-वे पर हादसे में जान गंवाने वाली नेहा अपने दो भाइयों में इकलौती थी। रक्षाबंधन के दिन दोनों भाई तब तक घर से बाहर कदम निकालते थे,जब तक कि दोनों भाई बहन के हाथों से कलाई पर राखी नहीं बंधवा लेते थे। नेहा के पिता बब्लू खेती-बाड़ी का काम कर किसी तरह अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहा था। बहन की हुई इस तरह से मौत की खबर सुनते ही उसके दोनों भाई रोते-रोते बेहाल हो गए हैं।
पढ़ें-ग्वालियर में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत
