हल्द्वानी: कार्बेट पार्क में आज से नहीं हो पाएगा नाइट स्टे, ढिकाला जोन में सफारी भी बंद

हल्द्वानी: कार्बेट पार्क में आज से नहीं हो पाएगा नाइट स्टे, ढिकाला जोन में सफारी भी बंद

हल्द्वानी, अमृत विचार। कार्बेट पार्क में नाइट स्टे सुविधा आज के बाद बंद हो जाएगा। इसी के साथ ही ढिकाला जोन में सफारी के लिए पर्यटकों की भी नो इंट्री हो जाएगी। अब पर्यटकों को नाइट स्टे की सुविधा 15 अक्टूबर से ही मिल पाएगी। इस सीजन में कार्बेट पार्क में पर्यटक काफी संख्या में …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कार्बेट पार्क में नाइट स्टे सुविधा आज के बाद बंद हो जाएगा। इसी के साथ ही ढिकाला जोन में सफारी के लिए पर्यटकों की भी नो इंट्री हो जाएगी। अब पर्यटकों को नाइट स्टे की सुविधा 15 अक्टूबर से ही मिल पाएगी।

इस सीजन में कार्बेट पार्क में पर्यटक काफी संख्या में पहुंचे, जिससे राजस्व भी खूब अर्जित हुआ है। बता दें कि मानसून सीजन की वजह से हर साल नाइट स्टे व ढिकाला में पर्यटन बंद कर दिया जाता है। जंगल में बरसात में नदी नाले उफान पर आ जाते हैं। इससे जंगल में कच्चे मार्ग बह जाते हैं। पर्यटकों की सुरक्षा का खतरा बना रहता है।

सीटीआर के निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि आज पर्यटकों के नाइट स्टे का अतिंम दिन है। अब नाइट स्टे की सुविधा अक्टूबर या नवम्बर की स्थिति के अनुसार खोला जाएगा। 30 जून से बिजरानी जोन भी पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा।