शाहजहांपुर: सामूहिक विवाह समारोह में 238 जोड़ों ने लिए फेरे, 12 ने कबूल किया निकाह
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को रोजा मंडी में 250 नवजोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें 238 जोड़ों ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए। वहीं 12 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कबूल किया। शादी के बंधन में बंधे नवजोड़ों का वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को रोजा मंडी में 250 नवजोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें 238 जोड़ों ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए। वहीं 12 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कबूल किया। शादी के बंधन में बंधे नवजोड़ों का वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सहित जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने आशीर्वाद दिया। विवाह के दौरान सभी जोड़ों को उपहार भी दिए गए।
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सभी वर्गो के लिए है, जिनकी वार्षिक आय दो लाख से कम है। लड़की पैदा होने, पढ़ाई और शादी व रोजगार तक सरकार साथ खड़ी है। सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि कन्या अब बोझ नहीं है। विवाह का खर्चा सरकार देती है। इतने भव्य रूप से विवाह कराया जाता है। विवाह का निमंत्रण खुद डीएम व एसपी बांटते हैं, जिसमें मंत्री, विधायक, वर वधू को आशीर्वाद देते हैं। दान दहेज भी ज्यादा नहीं देना।
कहा कि किस्मत वालों को ऐसी शादी मिलती है। इसमें हिंदू, मुस्लिम सभी जाति और धर्म की बिना भेदभाव विवाह कराए जाते हैं। डीएम ने कहा कि कमजोर, वंचित लोगों व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकार की यह योजना पहुचं रही है। कन्या सुमंगला और सामूहिक विवाह ये दो योजनाएं बहुत लोकप्रिय हैं।
सामूहिक विवाह उत्सव का एक महत्वपूर्ण केंद्र संगीत भी रहा, जिनके द्वारा शुभ अवसर पर गीतों का गायन किया गया, जिससे मौजूद लोग भावविभोर हुए। सीडीओ एसबी सिंह ने कहा पात्रता के आधार पर चिन्हित किए गए हिंदू एवं मुस्लिम जोड़ों का विवाह विधि विधान, रीति रिवाज के अनुरूप एक ही मंडप में संपन्न कराया गया।
समारोह में मंत्री जेपीएस राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, जिलाध्यक्ष केसी मिश्र, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ वाल्मीकि, नगर आयुक्त संतोष शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा आदि जनप्रतिनिधि और अफसर मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर- डीएम के आदेश पर अपराधी की बोलेरो कार कुर्क
