बरेली: सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने चौकी चौराहे पर किया प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाईं लाठियां, चार को हिरासत में लिया
बरेली, अमृत विचार। भारत सरकार की सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। जगह-जगह युवा नारेबाजी कर रहे हैं और कई जगह झड़पें भी हुई हैं। वहीं बरेली में भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध शुरू कर …
बरेली, अमृत विचार। भारत सरकार की सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। जगह-जगह युवा नारेबाजी कर रहे हैं और कई जगह झड़पें भी हुई हैं। वहीं बरेली में भी सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने अग्निपथ योजना का विरोध शुरू कर दिया है। गुरुवार को सेना की नई भर्ती प्रक्रिया से नाराज युवाओं ने चौकी चौराहा पर इकट्ठा होकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी की।
इसके बाद सभी प्रदर्शनकारी युवा जंक्शन पर ट्रेन रोकने के लिए निकल पड़े, लेकिन पुलिस ने कचहरी पर उन्हें रोक लिया और समझाने की कोशिश की। बावजूद इसके सभी अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए जंक्शन की ओर बढ़ते रहे। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर लाठियां फटकारते हुए उन्हें दौड़ा दिया। साथ ही 4 लोगों को हिरासत में ले लिया।
इस दौरान सेना की तैयारी कर रहे युवाओं का कहना था कि वो लंबे समय से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन सरकार की अग्निपथ योजना ने उनके भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्हें ठेके पर सिर्फ चार साल ही नौकरी करने का मौका मिलेगा, जिसके बाद पेंशन भी नहीं मिलेगी। हमें चार नहीं सेना में 15 साल की नौकरी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें सेना में संविदा की नौकरी नहीं चाहिए, जिसके लिए उनका आंदोलन चलता रहेगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: परिवहन मंत्री ने तलब की ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक की रिपोर्ट