बाजपुर: छह झोपड़ियों में लगी आग, सारा सामान जला
बाजपुर, अमृत विचार। अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच परिवारों की छह झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अग्निकांड में हजारों रुपये की नकदी व सोना-चांदी समेत लाखों रुपये का घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बैंतखेड़ी में कुछ …
बाजपुर, अमृत विचार। अज्ञात कारणों से लगी आग में पांच परिवारों की छह झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। अग्निकांड में हजारों रुपये की नकदी व सोना-चांदी समेत लाखों रुपये का घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बैंतखेड़ी में कुछ श्रमिक परिवार झोपड़ियां बनाकर निवास कर रहे हैं। गुरुवार की मध्य रात्रि अज्ञात कारणों से श्रमिक ललता प्रसाद पुत्र सरदार सिंह, वीरपाल सिंह, नन्हे, रमेश, उदयपाल सिंह पुत्रगण ललता प्रसाद की छह झोपड़ियों में आग लग गई, जिससे देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। दौड़कर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।
सूचना के कुछ देर बाद दमकल कर्मी टीम प्रभारी दिनेश चंद्र पाठक की अगुवाई में वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक झोपड़ियों के अंदर रखी हजारों की नकदी, सोना-चांदी के जेबर, 20 क्विंटल गेहूं, 10 क्विंटल धान, चावल, बच्चों के पढ़ने की किताबें, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, दो संदूक बड़े, अलमारी, ड्रम, इंजन व अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में सबकुछ आग की भेंट चढ़ गया है तथा परिवार को कई लाख रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। घटना के चलते मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। वहीं, एडवोकेट सतनाम सिंह ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
किताबें खरीदने को दी सहायता राशि
घटना की जानकारी के बाद शुक्रवार को तहसीलदार यूसुफ अली राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई गई। टीम ने इन परिवारों को हुए नुकसान का आंकलन करने के साथ ही उन्हें अहेतु सहायता उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि अग्निकांड पीड़ित परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध करवा दिया गया है। आर्थिक सहायता के लिए रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है। उन्होंने अग्निकांड में बच्चों की किताबें जलने की बात सामने आने पर स्वयं की तरफ से किताबें खरीदने के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवाई है।
