बरेली: अब 60 वर्ष की उम्र के ट्रांसजेंडर भी रहेंगे वृद्धा आश्रम में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, बरेली। राज्य सरकार अब ट्रांसजेंडरों की भी सुध लेने लगी है। अब 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के ट्रांसजेंडर (किन्नर) भी वृद्धा आश्रम में रह सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार के विशेष सचिव रजनीश चंद्र ने समाज कल्याण विभाग को पत्र भेजकर निर्देश जारी कर दिए हैं। समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा …

अमृत विचार, बरेली। राज्य सरकार अब ट्रांसजेंडरों की भी सुध लेने लगी है। अब 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के ट्रांसजेंडर (किन्नर) भी वृद्धा आश्रम में रह सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार के विशेष सचिव रजनीश चंद्र ने समाज कल्याण विभाग को पत्र भेजकर निर्देश जारी कर दिए हैं। समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि विभाग को 13 जून को ट्रांसजेंडर को वृद्धा आश्रम में रखने का आदेश जारी कर दिया गया है।

इसमें वृद्धा आश्रमों में रहने वाले वृद्धों के लिए जो मानक व मापदंड हैं वही निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत ऐसे असहाय, गरीब, अशक्त और बेसहारा के साथ ही अन्य सामाजिक कारणों से पीड़ित व जिनके परिजन भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं, को वृद्धा आश्रम में रहने की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही ऐसे वरिष्ठ ट्रांसजेंडर, जो वृद्धाश्रम में रहने के लिए इच्छुक हैं, उन्हें वृद्धाश्रम में रहने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए शासन ने प्रतिलिपि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और समाज कल्याण विभाग के सभी मंडलीय संयुक्त निदेशक व उप निदेशक को पत्र जारी कर दिया है। राज्य सरकार के सदस्यों के अनुसार जिले में करीब 500 किन्नर हैं।

निगम को पत्र जारी कर टैक्स माफ करने का दिया निर्देश
समाज कल्याण विभाग के डायरेक्टर ने नगर निगम, बिजली विभाग और जल विभाग को पत्र जारी कर किन्नरों के हाउस टैक्स, बिजली बिल और पानी का बिल माफ करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने 15 जून को इन विभागों को पत्र जारी कर कहा कि वह अपने यहां बोर्ड की बैठक कर इनके बिल माफ करने का प्रस्ताव पास कराएं।

जल्द शुरू होगी किन्नरों की गणना
समाज कल्याण विभाग जल्द ही जिले में किन्नरों की गणना शुरू करेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय स्तर पर किन्नरों की जनगणना का कार्य दो-चार दिनों में शुरू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: झाड़ियों में मिले नवजात बच्चे की उपचार के दौरान मौत

संबंधित समाचार