बाराबंकी: डॉक्टर बी आर अंबेडकर पार्क में किया गया पौधारोपण, अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का हुआ पूर्वाभ्यास
अमृत विचार, बाराबंकी। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कल मंगलवार को है। इस अवसर पर पूरे जिले के विभिन्न पार्को विद्यालयों के साथ-साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भी योग के कार्यक्रम किए जाएंगे। मुख्य आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ पूरा प्रशासनिक अमला शिरकत करेगा। सतरिख नाका …
अमृत विचार, बाराबंकी। अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कल मंगलवार को है। इस अवसर पर पूरे जिले के विभिन्न पार्को विद्यालयों के साथ-साथ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भी योग के कार्यक्रम किए जाएंगे। मुख्य आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ पूरा प्रशासनिक अमला शिरकत करेगा।
सतरिख नाका स्थिति डॉ. बीआर अम्बेडकर पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व बेला पर सोमवार की सुबह 6:00 बजे से वृहद योगाभ्यास का आयोजन हुआ जिसमें जिले के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार, कवि, पत्रकार व्यवसाई और समाजसेवियों ने प्रतिभाग किया। डॉ. बीआर अम्बेडकर पार्क एवं स्मारक अनुरक्षण समिति के द्वारा आयोजित इस योगाभ्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआरडीए के परियोजना निदेशक भोलानाथ कनौजिया ने इस अवसर पर सभी कहा कि योग मन शरीर और आत्मा को जोड़कर नियमबद्ध जीवन जीने की कला है।
इससे शरीर और मन के विकार दूर होते हैं। योगाभ्यास में विशिष्ट अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ. अम्बरीश अम्बर, इतिहास वेत्ता डॉ. अजय सिंह गुरु, ओज कवि ओपी वर्मा ओम, सेनि बैंक अधिकारी जेएल भास्कर, सहित कई एक सैकड़ा गणमान्य लोगों ने योगाभ्यास किया। प्रख्यात योगाचार्य डॉ. शशि कुमार अवस्थी ने योग एवं प्राणायाम कराया तथा निरोगी रहने के लिए योग व प्राणायाम को जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
राजकीय योग एवं वेलनेस सेंटर उधौली के योग प्रशिक्षक एसके अवस्थी ने भी योग के बारे में बताया। इस योगाभ्यास में भाग लेने वाले सभी गणमान्य जनों को मुख्य अतिथि द्वारा फलदार आम, अमरूद, आंवला, कटहल, नींबू आदि फलों के पौधे देकर उन्हें स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक किया गया। समिति के अध्यक्ष रत्नेश कुमार, महासचिव राम औतार, सचिव मंशाराम कनौजिया, उपाध्यक्ष अमरेश बहादुर सिंह, देव कुमार गुप्ता, विनोद कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष गंगाराम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा समिति के महासचिव राम औतार को जन्मदिन की बधाई दी गई। एक सैकड़ा पौध वितरण किया गया वितरण से बचे पौधों को समिति के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष द्वारा पल्हरी चौराहा स्थित जेब्रा पार्क में 30 पौधे रोपित किया गया। जिले के सभी थानों और पुलिस लाइन में भी योगाभ्यास किया गया। अधिकांश विद्यालयों में भी बच्चों ने योगाभ्यास कर मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी की।
पढ़ें-अयोध्या: रेड कारपेट पर होगा आयोजन, डिप्टी सीएम संग 5 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास
