लखनऊ: रास्ता रोक कर दबंगों ने युवक को पीटा, जान से मारने की दी धमकी

लखनऊ: रास्ता रोक कर दबंगों ने युवक को पीटा, जान से मारने की दी धमकी

अमृत विचार, लखनऊ/ सरोजनीनगर : बिजनौर क्षेत्र उस वक्त हलचल मच गई। जहां एक युवक का रास्ता रोक कर दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। युवक का शोर सुनकर आस-पास के लोग उसे बचाने पहुंचे। इसी बीच दबंग युवक को जान से मारने की धमकी देते वहां से भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित ने दबंगों …

अमृत विचार, लखनऊ/ सरोजनीनगर : बिजनौर क्षेत्र उस वक्त हलचल मच गई। जहां एक युवक का रास्ता रोक कर दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। युवक का शोर सुनकर आस-पास के लोग उसे बचाने पहुंचे।

इसी बीच दबंग युवक को जान से मारने की धमकी देते वहां से भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ सरोजनीनगर कोतवाली में शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया।

मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के बेलहनी गांव निवासी संदीप सोमवार को बाइक से ससुराल की ओर जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि बल सिंह खेड़ा के पास दिलीप यादव ,आलोक यादव अनुज उर्फ कुल्ली, गोविंद यादव अवसान यादव और दो अन्य लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया।

पीड़ित का कहना है दबंग सड़क किनारे शराब पी रहे थे। रास्ता मांगने पर दबंग गाली-गलौज करने लगे। इसके अलावा दबंगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित के विरोध करने पर दबंगो ने हॉकी और रॉड से बुरी तरह पीट दिया।

पीड़ित की आवाज सुनकर आस-पास के लोग उसे बचाने दौड़े। लोगों को अपनी तरफ आता देख दबंगा पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ सरोजनीनगर कोतवाली में शिकायत दी।

इस सम्बन्ध में सरोजनीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दबंगों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और एसीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़े- हरदोई: सोशल ऑडिट के दौरान जमकर हुआ बवाल, पूर्व प्रधान ने साथियों के साथ मिलकर की रोजगार सेवक की पिटाई, फड़े अभिलेख

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...