बाराबंकी: विवाह समारोह के लिए बनाए गए मंडप में लगी आग, एक दर्जन से अधिक झुलसे, सात की हालत नाजुक
बाराबंकी। जिले के थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत आज देर शाम घर में पूजा करते समय गैस सिलेंडर से लगी आग में घर मालिक सहित एक दर्जन से अधिक रिश्तेदार झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को स्थानीय तहसील भेज दिया। जहां 7 लोगों की हालत नाजुक देखने पर …
बाराबंकी। जिले के थाना क्षेत्र रामनगर अंतर्गत आज देर शाम घर में पूजा करते समय गैस सिलेंडर से लगी आग में घर मालिक सहित एक दर्जन से अधिक रिश्तेदार झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को स्थानीय तहसील भेज दिया। जहां 7 लोगों की हालत नाजुक देखने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शेष घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी व प्राइवेट अस्पताल में जारी है। थाना क्षेत्र रामनगर के धमेड़ी दो मोहल्ला के रहने वाले अश्वनी तिवारी उर्फ़ कल्लू तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी की पुत्री सभ्या तिवारी का विवाह कल होना है।जिसको लेकर घर में बड़ी संख्या में रिश्तेदार मौजूद है। आज देर शाम गैस सिलेंडर निकली आग की चपेट में आकर घर में बना खर पतवार का माड़व धू-धू कर जलने लगा।
जिससे उसके नीचे बैठे रिश्तेदार व उनकी बेटी सभ्या जिसका विवाह कल है। वह और तकरीबन दो दर्जन रिश्तेदार तेज आग की लपटों से बुरी तरह झुलस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य करते हुए सभी घायलों को सीएचसी रामनगर भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों ने आठ घायलों को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: अज्ञात कारणों से लगी आग, चार मकान जलकर राख …लाखों का हुआ नुकसान
