हल्द्वानी: पर्यटन के साथ बढ़े रोजगार के अवसर, भालूगाड़ जल प्रपात समिति की मेहनत लाई रंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले के धारी ब्लॉक के भालूगाड़ जल प्रपात छीड़ समिति ने अपना पांचवां वार्षिक अधिवेशन मनाया। इसमें समिति द्वारा पूरे वर्ष का लेखा-जोखा रख जनता से सुझाव लिए गए। अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धारी आशा रानी व निदेशक जिला सहकारी बैंक गोपाल सिंह बिष्ट व समिति के सदस्यों द्वारा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिले के धारी ब्लॉक के भालूगाड़ जल प्रपात छीड़ समिति ने अपना पांचवां वार्षिक अधिवेशन मनाया। इसमें समिति द्वारा पूरे वर्ष का लेखा-जोखा रख जनता से सुझाव लिए गए। अधिवेशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख धारी आशा रानी व निदेशक जिला सहकारी बैंक गोपाल सिंह बिष्ट व समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट और प्रबंधक भवान सिंह बिष्ट ने बताया कि तीन वन पंचायतों में जिनमें चौखुटा, गजार, बुराशी शामिल हैं, इन क्षेत्रों में रोजगार के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। वाटर फाल आज स्थानीय युवाओं को रोजगार देकर पलायन को रोकने का कार्य कर रहा है। वहीं इसको और अधिक मजबूत करने के लिए आम जनता के साथ पर्यटकों से लगातार सुझाव लिया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा भी इसके सवांरने में काफी मदद की है।

इस दौरान प्रमुख आशारानी ने समिति की प्रशंसा करते हुए अपने स्तर से हर सम्भव मदद करने की बात कही। वहीं सहकारिता निदेशक गोपाल सिंह बिष्ट ने समिति द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। समिति के संस्थापक हरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा समिति गठित करने से लेकर अन्य समस्याओं पर प्रकाश डाला और बताया कि इन पांच सालों मे गांव का काफी विकास हुआ है। प्रतिदिन दिन आठ से दस हजार तक पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।

इस दौरान कुंदन बिष्ट, तहसीलदार तान्या रजवार, संस्थापक हरेंद्र सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष कुंदन बिष्ट, राजू मेहरा, गंगा जोशी, पूरन सिंह, दिवान सिंह, तिलोक सिंह, बहादुर सिंह, पानसिंह, जीवंती देवी, हंसा लोधियाल, तेज सिंह बिष्ट, जिपंस कमलेश सिंह बिष्ट, संचालक दुग्ध किशन सिंह बिष्ट, गणेश गौड़, संजय कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार