गोंडा: इंटरलाकिंग कार्य में गड़बड़ी की हुई पुष्टि, बीडीओ ने एसडीएम को भेजी रिपोर्ट
गोंडा। मुजेहना ब्लॉक के ग्राम पंचायत खौदी में कराए जा रहे इंटरलाकिंग कार्य में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। दो सदस्यीय जांच टीम ने इसका खुलासा किया है। बीडीओ ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेजी है और कार्रवाई की संस्तुति की है। मुजेहना के ग्राम पंचायत खौदी के रहने वाले घनश्याम मिश्रा ने गांव में …
गोंडा। मुजेहना ब्लॉक के ग्राम पंचायत खौदी में कराए जा रहे इंटरलाकिंग कार्य में गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। दो सदस्यीय जांच टीम ने इसका खुलासा किया है। बीडीओ ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेजी है और कार्रवाई की संस्तुति की है। मुजेहना के ग्राम पंचायत खौदी के रहने वाले घनश्याम मिश्रा ने गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत की थी।
इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने मामले के जांच के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की जांच कराई गई तो शिकायत सही पाई गई। जांच टीम में शामिल एडीओ आईएसबी रिजलानुलहक व अवर अभियंता रमेश की टीम ने जांच के दौरान पाया कि निर्माण कार्य में पीली ईंटों का प्रयोग किया गया है।
मानक के विपरीत बालू का प्रयोग किया गया है। जांच टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट बीडीओ को सौंपी थी। अब बीडीओ ने यह जांच रिपोर्ट एसडीएम को भेजी है और ग्रीम प्रधान व पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबादा : रोजा-सीतापुर रेल लाइन पर शुरू हुआ नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य, 14 ट्रेनें रहीं रद, कई के बदले रूट
