कपिल शर्मा शो की पूरी टीम कनाडा हुई रवाना, ‘चंदू चायवाला’ के आउटफिट को देखकर यूजर्स ने किया कमेंट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुबंई। कपिल शर्मा समेत द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम कनाडा में अपने शो के लिए रवाना हो चुकी है। एयरपोर्ट से उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कनाडा में होने वाला शो की जानकारी दी है। कपिल की इस फोटो में उनके सभी साथी कॉमेडियन्स भी देखे जा सकते हैं और सबसे मजेदार बात …

मुबंई। कपिल शर्मा समेत द कपिल शर्मा शो की पूरी टीम कनाडा में अपने शो के लिए रवाना हो चुकी है। एयरपोर्ट से उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कनाडा में होने वाला शो की जानकारी दी है। कपिल की इस फोटो में उनके सभी साथी कॉमेडियन्स भी देखे जा सकते हैं और सबसे मजेदार बात तो ये है कि इस बार कपिल से ज्यादा द कपिल शर्मा शो के ‘चंदू चायवाला’ यानी कि चंदन प्रभाकर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। चंदन अपने लग्जरी ब्रांड के ट्रैक सूट से एकदम अलग लग रहे हैं, जिसपर लोगों ने काफी कमेंट किया है।

फोटो में कपिल और चंदन के अलावा कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, अनुकल्प गोस्वामी और राजीव ठाकुर को भी एयरपोर्ट लाउंज में देखा जा सकता हैं। सभी के चेहरे पर शो के लिए बहुत एक्साइटमेंट साफ झलक रही है। चंदन पर नजर डालें तो उन्होंने व्हाइट ट्रैक सूट और साथ में ब्लैक फ्रेम गोगल्स भी पहने हुए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स को उनके कपड़ों में Gucci ब्रैंड के लोगो ने सबको काफी सरप्राइज कर दिया है। लोग चंदू चायवाला के ब्रांडेड आउटफिट पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

चंदन के आउटफिट पर यूजर्स ने किया ये कमेंट

एक यूजर ने लिखा- ‘चंदन ने सच में Gucci पहना है या मैंने कोई सस्ता नशा किया हुआ है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा कपिल भाई लेकिन आज मैं ये मान गया ‘चाय वाला’ कुछ भी कर सकता है किसी भी फील्ड में।’ वही दूसरे ने लिखा- ‘चंदू को ऐसे कपड़े कभी शो में क्यों नहीं पहनाए।’

कृष्णा ने भी फोटो शेयर कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। वो लिखते हैं- ‘निकल पड़े अपने टूर के लिए हम आ रहे हैं कनाडा….’ कृष्णा के पोस्ट पर भी चंदन प्रभाकर के कपड़ों को लेकर एक यूजर ने लिखा- ‘चंदू डिजाइनर कपड़ों में अभी भी फिट नहीं हो रहा.’

पढ़ें-The Kapil Sharma Show की Wrap Up Party में कलाकारों ने मचाया धमाल, Insta Story पर शेयर की BTS वीडियो

संबंधित समाचार