बरेली: घर-घर जाकर की जाए बुखार, खांसी की जांच- डीएम

बरेली: घर-घर जाकर की जाए बुखार, खांसी की जांच- डीएम

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान व जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति तथा जनपद स्तरीय टीबी फोरम की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने जिला स्तरीय व विकासखंड स्तरीय सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 से 31 जुलाई 2022 तक चलाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण …

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान व जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति तथा जनपद स्तरीय टीबी फोरम की बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने जिला स्तरीय व विकासखंड स्तरीय सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 1 से 31 जुलाई 2022 तक चलाए जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को आपस में समन्वय कर माइक्रो प्लान बनाकर उसके अनुसार चलाया जाए।

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि संचारी रोग अभियान के कार्यक्रम को संवेदनशीलता के साथ शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा व नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर बुखार, खांसी लोगों की जांच की जाए। अर्बन एरिया में संचारी रोग नियंत्रण से संबंधित लोगों को जागरूक किया जाए और पंफलेट छपवा कर घर-घर दिया जाए।

उसका प्रतिदिन डाटा रजिस्टर पर अंकित किया जाए। डीएम ने बच्चों को दी जाने वाली विटामिन की खुराक की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए की बच्चों को विटामिन की खुराक समय से दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, डीआईओएस मुकेश कुमार, बीएसए विनय कुमार, डीपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमओआईसी सहित डॉक्टर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: सुबह 10 बजे से 11 बजे तक कार्यालयों में अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: फर्रुखाबाद में सपा, बसपा व स्वतंत्र लेबर पार्टी सहित तीन उम्मीदवारों ने कराया नामांकन...सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
शाहजहांपुर: काहे का अस्पताल...जब लेनी पड़ रही बाहर से दवाई, खून की भी नहीं हो पा रही जांच
तुलसियानी ग्रुप के ठिकानों पर कई राज्यों में Raid, शाहरुख खान की पत्नी का भी रहा है कनेक्शन
Unnao News: सपा प्रत्याशी अन्नू टण्डन के समर्थन में डिम्पल यादव ने किया रोड शो...बोली- 10 सालों में देश का बिगड़ा वातावरण
बरेली: शादी समारोह से लौट रहे पिता-पुत्री की हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
आप कैसा भोजन करते हैं? पौधों पर आधारित मांस के व्यंजनों से बचने वाले छह तरह के लोग...