जुमे की नमाज़ में होगी अनोखी अपील, अग्निवीर बनने की सलाह देंगे इमाम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर, अमृत विचार। देश में जहां एक तरफ केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। वहीँ दूसरी तरफ यूपी के कानपुर में इसको लेकर मस्जिदों से एक अनोखी अपील की जायेगी। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ से पहले मस्जिद के इमाम युवाओं को अग्निवीर बनने …

कानपुर, अमृत विचार। देश में जहां एक तरफ केंद्र सरकार की सेना में भर्ती के लिए लायी गयी अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है। वहीँ दूसरी तरफ यूपी के कानपुर में इसको लेकर मस्जिदों से एक अनोखी अपील की जायेगी। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ से पहले मस्जिद के इमाम युवाओं को अग्निवीर बनने की सलाह देंगे। कल शुक्रवार से इसकी शुरुआत हो जायेगी। इमाम मस्जिदों से अपील करेंगे कि मुस्लिम समाज के युवक योजना में आवेदन जरूर करें।

शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) ने युवाओं को अग्निवीर बनने को आवेदन करने की सलाह दी। इसके लिए संगठन इमामों का सहारा भी लेगा। एएमपी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि जो युवा 10वीं या 12वीं पास हैं वे आवेदन कर सकते हैं। अग्निपथ योजना में 24 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। 25 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके लिए आवेदन करने वाले की उम्र 17 वर्ष छह माह से 23 साल के बीच होनी चाहिए।

एएमपी ने अपील की है कि अग्निपथ के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी दी जाए। इसके लिए संस्था की तरफ से कॉलेजों में जाकर भी मुस्लिम समाज के युवकों को जागरूक किया जाएगा। नमाजियों को भी ये बताया जा रहा है कि वह अपने बेटों, रिश्तेदारों और दोस्तों को इसके बारे में जानकारी दें।

इस बारे में एएमपी के संरक्षक शाहिद कामरान ने कहा कि उनका संगठन हर स्तर पर इसका प्रचार कर रहा है। मस्जिद के इमामों के माध्यम से भी संदेश दिया जा रहा है। जुमे की नमाज में इसके लिए विशेष अपील की जाएगी।

यह भी पढ़ें –कन्नौज में सरकार पर गरजे अखिलेश, कहा- अग्निपथ योजना नौजवानों के साथ धोखा

संबंधित समाचार