लखनऊ : ऑपरेशन क्लीन में छह बदमाश अंदर, चार जिलाबदर…जानें कौन हैं ये लोग
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के हाइप्रोफाइल इलाकों में चोरी करने, ऑटोलिफ्टिंग, चैन स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देने के आरोप में छह बदमाशों पर ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई की गई। वहीं चार बदमाशों को छह महीने के जिला की सीमा से बाहर कर दिया है। जिनके खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला करने के जुर्म में …
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी के हाइप्रोफाइल इलाकों में चोरी करने, ऑटोलिफ्टिंग, चैन स्नैचिंग की वारदात को अन्जाम देने के आरोप में छह बदमाशों पर ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई की गई। वहीं चार बदमाशों को छह महीने के जिला की सीमा से बाहर कर दिया है। जिनके खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला करने के जुर्म में संगीन मामले दर्ज हैं। यह सभी कार्रवाई पुलिस आयुक्त ध्रुवकांत ठाकुर के निर्देश पर की गई हैं।
बता दें कि एसीपी गाजीपुर राजकुमार सिंह के निर्देशन पर पुलिस ने सेक्टर-13 के बृजेश नारायण त्रिपाठी पार्क से मोहनलालगंज थानाक्षेत्र निवासी विवेक उर्फ रिंकू और लखीमपुर जनपद के थाना धौरहरा निवासी रमेश उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने इंदिरानगर के सेक्टर 13 भगवतीपुरम निवासी राकेश कुमार वर्मा के मकान में चोरी करने का जुर्म कबूल किया है।
वहीं इंदिरानगर पुलिस ने कैटिल कॉलोनी तिराहे के पास चांदन गांव निवासी मोहम्मद सिराज को चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। उधर पीजीआई पुलिस ने उतरेठिया रेलवे स्टेशन के पास से सीतापुर जनपद के थाना सिधौली निवासी रोहित और बिसंवा थाना निवासी विनित कुमार को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश राहगीरों का मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। खासतौर पर बदमाश बुजुर्गों और महिलाओं को शिकार बनाते थे।
गोमतीनगर पुलिस ने नेपाल के कपिलवस्तु निवासी राम अशोक यादव को मनोज पाण्डेय चौराहे के पास गिरफ्तार किया है। इससे पहले बलरामपुर जनपद की पचपेड़वा पुलिस ने उसे मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था। जेल से रिहा होने के बाद वह राजधानी में ऑटोलिफ्टिंग की घटना को अंजाम देता था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदमाश ने 30 जून 2021 को गुड़ंबा निवासी मनीष कुमार की बाइक सेंट जोजफ अस्पताल से पार की थी।
चार को जिले की सीमा से किया बाहर
राजधानी पुलिस ने हसनगंज निवासी इरशाद और मुन्ना को छह महीने तक शहर में घुसने पर रोक लगा दी है। दोनों पर मारपीट, गाली-गलौज, बलवा और जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज है। इसके अलावा पुलिस ने इंदिरानगर के रामकुमार यादव को भी जिला बदर किया है।
उस पर धमकी देना, मारपीट करना, धोखाधड़ी समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। चिनहट से राहुल तिवारी को भी छह महीने के लिए जिले बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ये जानकारी सहायक अभियोजन अधिकारी मधूसुदन तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें- उन्नाव: पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर, तीन साल से चल रहा था फरार
