लखनऊ में रेलवे ठेकेदार की हुई हत्या, तैनात सुरक्षाकर्मी हुए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कैंट क्षेत्र में शनिवार को रेलवे के एक ठेकेदार की घर में घुस कर हत्या कर दी गयी। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि रेलवे ठेकेदार वीरेन्द्र ठाकुर (42) की उनके नीलमथा स्थित आवास पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कैंट क्षेत्र में शनिवार को रेलवे के एक ठेकेदार की घर में घुस कर हत्या कर दी गयी। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि रेलवे ठेकेदार वीरेन्द्र ठाकुर (42) की उनके नीलमथा स्थित आवास पर गोली मार कर हत्या कर दी गयी।

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मूल निवासी वीरेन्द्र पिछले करीब 10-12 सालों से यहां रेलवे ठेकेदार के तौर पर कार्यरत थे। आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तीन हथियारबंद बदमाशों ने उनके कमरे काे खुलवाया और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी जिससे ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होने कहा कि 2019 में ठेकेदार पर एक बार और हमला हो चुका है जिसके बाद उन्होने अपनी निजी सुरक्षा के लिये तीन गार्ड रखे थे। घटना के बाद तीनो गार्ड फरार हैं। ठेकेदार ने दो विवाह किये थे। पुलिस मामले की तफ्शीश उनके पारिवारिक एंगल के साथ साथ व्यवसाय को भी जोड़कर कर रही है। जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार किया जायेगा।

पढ़ें-लखनऊ: रेलवे में अधूरे काम का ठेकेदार मांग रहा 90 फीसदी भुगतान

संबंधित समाचार