बहराइच: पांच वर्षीय मासूम के साथ नाबालिग ने किया कुकर्म, रेफर

बहराइच: पांच वर्षीय मासूम के साथ नाबालिग ने किया कुकर्म, रेफर

बहराइच। कोतवाली मूर्तिहा के एक गांव निवासी पांच वर्षीय मासूम अपने नाना के यहां रुका हुआ है। शनिवार शाम को मासूम के साथ नाबालिक ने कुकर्म किया। जिससे मासूम की हालत बिगड़ गई। मासूम के शोर मचाने पर अन्य लोग दौड़े। इस पर आरोपी फरार हो गया। रात में ही पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाल ने …

बहराइच। कोतवाली मूर्तिहा के एक गांव निवासी पांच वर्षीय मासूम अपने नाना के यहां रुका हुआ है। शनिवार शाम को मासूम के साथ नाबालिक ने कुकर्म किया। जिससे मासूम की हालत बिगड़ गई। मासूम के शोर मचाने पर अन्य लोग दौड़े। इस पर आरोपी फरार हो गया। रात में ही पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाल ने मौके का मुआयना कर आरोपी और उसके पिता को हिरासत में ले लिया है। जबकि मासूम को सीएचसी से मेडिकल के लिए भेज दिया है।

कोतवाली मूर्तिहा क्षेत्र के एक गांव निवासी पांच वर्षीय मासूम अपने नाना के यहां रहता है। शनिवार शाम को मासूम घर के सामने खेल रहा था। तभी पड़ोसी 13 वर्षीय नाबालिक ने मासूम को अपने पास बुलाया। एक घर में ले जाकर मासूम के साथ कुकर्म किया। मासूम वारदात से सहम गया। वह रोने लगा। तभी परिवार के लोग उस घर में पहुंचे तो आरोपी भाग गया। परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाल शशि भूषण राणा मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जेबी यादव भी पहुंच गए। पुलिस ने मासूम को मेडिकल के लिए भेज दिया। जबकि नाबालिक आरोपी और उसके पिता को पुलिस कोतवाली लेकर चली गई है। इस मामले में कोतवाल शशि भूषण राणा का कहना है कि 10 से 20 मिनट में गिरफ्तारी की बात बता देंगे। सीएचसी के प्रभारी चिक्तसाधिकारी डॉक्टर रोहित कुमार ने बताया कि मासूम को अस्पताल लेकर आए थे। गंभीर हालत में मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है।

पढ़ें-अयोध्या: पिछड़ा वर्ग के रैपिड सर्वे के साथ निकाय चुनाव की तैयारी शुरू

ताजा समाचार

संभल : गैर इरादतन हत्या के चार दोषियों को तीन-तीन वर्ष की सजा, अदालत ने अर्थदंड भी लगाया
भगवान शिव औरन राम आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं कांग्रेसी, बोले सीएम योगी- भारत की आस्था के साथ खिलवाड़ करना इनकी प्रवृत्ति
आबकारी घोटाला: मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का किया रुख
स्कूलों में बम होने की धमकी मामले में दिल्ली पुलिस का बयान, कहा- झूठे संदेशों पर विश्वास न करें
मुरादाबाद  : कोतवाली पुलिस संग एसओजी भी खोज रही डिवाइस व लुटेरे, प्रभारी निरीक्षक बोलीं- छानी सड़क, देखे फुटेज पर कोई साक्ष्य नहीं मिला
अमेठी लोकसभा सीट से कल 12:00 बजे नामांकन करेंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया ऐलान