रुद्रपुर: साइकिलिंग के लिए निकले छात्र की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रविवार सुबह साइकिलिंग के लिए निकले एक छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये। जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए एसटीएच के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजन शव को गढ़ अंतिम संस्कार के लिए ले गये। छात्र …

रुद्रपुर, अमृत विचार। रविवार सुबह साइकिलिंग के लिए निकले एक छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल ले गये। जहां उसकी नाजुक हालत देखते हुए एसटीएच के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजन शव को गढ़ अंतिम संस्कार के लिए ले गये। छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार सिडकुल की टाटा कंपनी में क्वालिटी विभाग में कार्यरत ओमेक्स कॉलोनी निवासी भुवन कौशिक का बड़ा बेटा 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला 16 वर्षीय संभव रविवार सुबह 7.30 बजे अपने दोस्तों के साथ साइकिलिंग के लिए निकला था। इस दौरान वह साइकिलिंग करते हुए टांडा रोड पर चले गये। रेलवे क्रांसिग के पास से वापस लौटते समय संभव अपने दोस्तों से काफी आगे निकल गया। संजय वन के पास उसको एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। कुछ देर बाद जब उसके दोस्त मौके पर पहुंचे तो वह सड़क पर पड़ा हुआ था और आसपास राहगीर एकत्र थे।

राहगीरों ने ही अज्ञात वाहन से टक्कर की जानकारी उसके दोस्तों को दी। दोस्तों ने फोनकर उसके परिजनों को मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसको एसटीएच रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से मां जहां सदमे में है वहीं छोटे भाई का रो-रोकर बुरा हाल था। जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए उसे गढ़ लेकर चले गये।

कॉलोनीवासियों के अनुसार रविवार होने के कारण यह लोग सुबह साइकिलिंग करने निकले होगे। उधर पंतनगर थानाध्यक्ष राजेंद्र डांगी ने बताया कि दुर्घटना की कोई सूचना उनके पास नहीं आई है और न ही मामले में कोई तहरीर मिली है।

संबंधित समाचार