पीलीभीत: बेटी के जन्म से गुस्साए ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाला
पीलीभीत,अमृत विचार। कम दहेज लाने की बात पर आए दिन विवाहिता को परेशान करने वाले ससुरालिए बेटी का जन्म होने पर और गुस्साए गए। दुधमुही बच्ची की जान लेने की कोशिश तक कर डाली। इसके बाद मारपीट कर बच्ची समेत विवाहिता को घर से निकाल दिया। मायके वालों ने सुलह का काफी प्रयास किया, लेकिन …
पीलीभीत,अमृत विचार। कम दहेज लाने की बात पर आए दिन विवाहिता को परेशान करने वाले ससुरालिए बेटी का जन्म होने पर और गुस्साए गए। दुधमुही बच्ची की जान लेने की कोशिश तक कर डाली। इसके बाद मारपीट कर बच्ची समेत विवाहिता को घर से निकाल दिया। मायके वालों ने सुलह का काफी प्रयास किया, लेकिन ससुरालिए नहीं माने। सुनगढ़ी पुलिस ने तहरीर मिलने पर पति समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव नौगवां पकड़िया निवासी प्रगति वर्मा पुत्री प्रेमनरायन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 10 नवंबर 2017 को दहगला गांव निवासी आदित्य उर्फ बंटू से हुई थी। शुरुआत से ही ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे। दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग की जा रही थी। मांग पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी दी देते रहे। कई बार मारपीट कर प्रताड़ित किया। खुद के साथ हो रही प्रताड़ना मायके वालों को बताई तो गृहस्थी बचाने के लिए जैसे-तैसे दो बार में 55 हजार रुपये दे दिए।
मगर, दहेजलोभी ससुरालिए नहीं माने। 17 जनवरी 2019 को पीड़िता ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद तो ससुराल वाले और उत्पीड़न करने लगे। बेटी की जान लेने की कोशिश कर डाली। किसी तरह बच्ची को बचाया। 28 फरवरी 2019 को ससुराल वालों ने मारपीट कर दुधमुंही बेटी संग पीड़िता को घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह मायके में रह रही है। परिवार वालों ने सुलह कराने के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माने। बेटी और पीड़िता के भरण पोषण के लिए आज तक कुछ नहीं दिया।
इसे लेकर बातचीत की गई तो आरोप है कि ससुरालियों ने यह कह दिया कि वह पुलिस को एक लाख रुपये देकर खुद को बचा लेंगे, लेकिन पीड़िता को कुछ नहीं देंगे। बेटी और अपनी जान को खतरा बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। सुनगढ़ी इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति आदित्य, सास तारावती, जेठ नीलेश, लाखन उर्फ छोटू, जेठानी सोनी, पूनम, देवचर पप्पू उर्फ संजय के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े – पीलीभीत: पत्नी से झगड़ने के बाद श्रमिक ने फांसी लगाकर दी जान
