हल्द्वानी,: ‘जलेबी बाई’ और ‘पापा जग जाएगा’ जैसे हिट गीतों को गाने वाली गायिका पहुंच रहीं हैं हल्द्वानी, क्यों..? जानने के लिए देखें वीडियो..

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मशहूर गायिका ऋतु पाठक हल्द्वानी पहुंच रहीं हैं, वो भी आप सब के साथ एक लाइव प्रोगाम में प्रतिभाग करने के लिए। जी हां, सही पहचाना आपने ये वहीं ऋतु पाठक हैं जिन्हें आपने इंडियन आइडल-2 और फेम एक्स जैसे टीवी रियलिटी शो से में देखा था। अब आपके पसंदीदा अखबार अमृत …

हल्द्वानी, अमृत विचार। मशहूर गायिका ऋतु पाठक हल्द्वानी पहुंच रहीं हैं, वो भी आप सब के साथ एक लाइव प्रोगाम में प्रतिभाग करने के लिए। जी हां, सही पहचाना आपने ये वहीं ऋतु पाठक हैं जिन्हें आपने इंडियन आइडल-2 और फेम एक्स जैसे टीवी रियलिटी शो से में देखा था। अब आपके पसंदीदा अखबार अमृत विचार के स्थापना दिवस के मौके पर आगामी 7 जुलाई को ‘जलेबी बाई’ और ‘पापा जग जाएगा’ जैसे हिट गीतों को गाने वाली पार्श्व गायिका पहली बार कुमाऊं के प्रवेश द्वार में आ रही हैं। तो बस अब इंतजार के लम्हें जल्द ही खत्म होने वाले हैं और एक शाम भरपूर जोश के साथ आप और हम बनाएंगे इस माहौल को और भी ज्यादा धमाकेदार। कार्यक्रम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है हम चाहते हैं कि आप अपने परिवार के साथ इस रंगीन कार्यक्रम के गवाह बनें और आपका प्यार हमें यूंही मिलता रहे...याद रखना 7 जुलाई

देखें क्या कहना है ऋतु जी का…

संबंधित समाचार