मुरादाबाद : अब मेडिकल स्टोर पर नहीं बिकेगा ‘गुड हेल्थ कैप्सूल’, जानिए क्यों?
विनोद श्रीवास्तव, अमृत विचार। प्रदेश में अब दवा की दुकानों पर आयुर्वेदिक औषधि ‘गुड हेल्थ कैप्सूल’ नहीं बिकेगा। इसमें स्टेरॉइड की अधिक मात्रा होने के चलते इसको प्रतिबंधित कर इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। दुकानों से इसकी बिक्री न होने देने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को दी गई है। …
विनोद श्रीवास्तव, अमृत विचार। प्रदेश में अब दवा की दुकानों पर आयुर्वेदिक औषधि ‘गुड हेल्थ कैप्सूल’ नहीं बिकेगा। इसमें स्टेरॉइड की अधिक मात्रा होने के चलते इसको प्रतिबंधित कर इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है। दुकानों से इसकी बिक्री न होने देने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को दी गई है। गुड हेल्थ कैप्सूल में स्टेरॉइड ड्रग की मात्रा अधिक होती है जो कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। आयुर्वेदिक दवा में इसका प्रयोग निषेध है।
इसको देखते हुए लाइसेंस प्राधिकारी व निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा प्रो. एसएन सिंह ने तत्काल प्रभाव से इसकी बिक्री व प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यदि किसी दवा की दुकान पर यह कैप्सूल अब बेचते हुए पाया गया तो उसके संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने औषधि निरीक्षकों को मेडिकल स्टोर्स पर तत्काल निरीक्षण कर इसकी बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कहा है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर आयुर्वेदिक औषधि ‘गुड हेल्थ कैप्सूल’ की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। कहा कि सभी दवा की दुकानों को स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि वह इस कैप्सूल की बिक्री न करें अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : मिशन 2024 : जोनल टीम से बाहर कर दिए गए कद्दावर बसपाई
