पीलीभीत: व्यापारियों ने किया मंत्री का जोरदार स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा ऑकेजन बैंक्वेट हॉल में राज्यमंत्री का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के द्वारा की गई। इसके साथ ही कमेटी की प्रथम बैठक भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिले की इकाइयों के प्रमुख पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का …

पीलीभीत, अमृत विचार। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा ऑकेजन बैंक्वेट हॉल में राज्यमंत्री का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के द्वारा की गई। इसके साथ ही कमेटी की प्रथम बैठक भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में जिले की इकाइयों के प्रमुख पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार का जोरदार स्वागत किया।

शुक्रवार की शाम ऑकेजन होटल में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार को व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत राज्यमंत्री ने व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि अगर किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या आती है तो किसी भी समय हमसे बात कर सकता है। हमारे साथ-साथ भाजपा सरकार भी उनके साथ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जो भी कानून बनाए जा रहे हैं वह व्यापारी हित में ही बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने व्यापारियों को अपने उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही राज्यमंत्री ने सभी व्यापारियों से परिचय भी प्राप्त किया। कार्यक्रम का समापन रात्रि भोज के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान जिला महामंत्री ललित अगनानी, कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रियांश अग्रवाल, उपाध्यक्ष माधव गुप्ता, नगर संरक्षक विकास श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष नीरज अग्रवाल उर्फ सोनू, नगर महामंत्री अंकुर अग्रवाल, नगर कोषाध्यक्ष विजय यादव व समिति के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

ये भी रहे मौजूद
समारोह में अंशुल अग्रवाल, साकेत मित्तल, अर्पित अग्रवाल, शिशिर गर्ग, हर्षल सिंह, विकास श्रीवास्तव, शरद अग्रवाल, रजत अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, गौरव, आशीष, सुमित जैसवार, हिमांशु जैसवार, साहिल अगनानी, हनी अरोड़ा, तरुण सलूजा, अश्वनी गोयल, गुरप्रीत सिंह, मयंक, रजत अग्रवाल, नन्हे वर्मा, कमल भारद्वाज, सचिन, शिवेश बंसलिया,

अर्पित अग्रवाल, जयदेव गंगवार, कुंवर सेन, राजू कश्यप, चेतन कनौजिया, सुरेंद्र सिंह, अरुण जयसवाल, विकास, भगवती सिंह, कौशलेंद्र भदौरिया, श्याम खंडेलवाल, संदीप अग्रवाल, प्रवीण गोयल, हरीश सिंह, अमित गुप्ता, रवि गुप्ता, कमल, कमलेश शर्मा, वैभव गुप्ता, नरेश भोजवाल, विकेश गुप्ता, बादाम सिंह आदि भी मौजूद रहे।.

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: डीएम ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, विभागों में मची खलबली

संबंधित समाचार