मेरठ : अब खाइये बाहुबली समोसा, जानिये कितना है इसका वजन
मेरठ, अमृत विचार। समोसा किसे नहीं पसंद है, हर शहर में कई तरह के समोसे आपने ज़रूर देखे होने। लेकिन मेरठ का एक समोसा बेहद ख़ास है। इसका नाम है बाहुबली समोसा। बाहुबली समोसा इन दिनों सुर्खियों में है। बाहुबली समोसा का वजह आठ किलो ह। इसे एक बार में 30 से ज्यादा लोग खा …
मेरठ, अमृत विचार। समोसा किसे नहीं पसंद है, हर शहर में कई तरह के समोसे आपने ज़रूर देखे होने। लेकिन मेरठ का एक समोसा बेहद ख़ास है। इसका नाम है बाहुबली समोसा। बाहुबली समोसा इन दिनों सुर्खियों में है।
बाहुबली समोसा का वजह आठ किलो ह। इसे एक बार में 30 से ज्यादा लोग खा सकते हैं। इस समोसे को बनाने में लागत 1100 रुपये आती है। आठ किलो के समोसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र के कौशल स्वीट्स के मालिक शुभम कौशल ने बाहुबली समोसेको तैयार किया है। बाहुबली समोसे को बनाने में कारीगर को एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है, जिसको बनाने में लागत लगभग 1100 रुपए आती है। फिलहाल 8 किलो को यह समोसा मेरठ कि लोगों के जुबान पर है।
यह भी पढ़ें –इस पूर्व बाहुबली विधायक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज ,भाई को जिला बदर कर चुका है प्रशासन
