गरीबों के इलाज के लिये ब्लॉक स्तर पर चल रहे हैं साप्ताहिक आरोग्य मेला: गिरीश चन्द

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव ने रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामपुर स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि हर रविवार को प्रदेश सरकार हर ब्लॉक के सीएससी पर जनआरोग्य मेरा लगाती है, जिसमें सभी प्रकार के दवाइयां निशुल्क …

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद यादव ने रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रामपुर स्वास्थ्य केंद्र पर जन आरोग्य मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि हर रविवार को प्रदेश सरकार हर ब्लॉक के सीएससी पर जनआरोग्य मेरा लगाती है, जिसमें सभी प्रकार के दवाइयां निशुल्क वितरित की जायेंगी।

उन्होंने बताया कि इस मेले में आंखों की जांच सहित सभी प्रकार की जांच की जायेगी। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा। सभी अपना इलाज करा सकते हैं। मंत्री ने मेले में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बात का निर्देश दिया कि इस आरोग्य आरोग्य मेले की जानकारी अगल-बगल के आसपास के सभी गांव में दें। जिससे वहां के लोग लाभान्वित हो सके और अपना इलाज व जांच भी करा सके।

इस दौरान मेले में आई गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी की गई। इसमें उनको समुचित आहार का एक पैकेट राज्य मंत्री द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी सिंह ने गर्भवती महिलाओं का स्वागत किया। आरोग्य मेले में राज्य मंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड भी बांटा गया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जिले के सभी पीएचसी पर लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

संबंधित समाचार