सीतापुर: कोतवाल के बिगड़े बोल, कहा- घायल कैसा है, मुझे क्या मालूम…दोनों पक्ष लोफर थे, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। शहर में बढ़ रही वारदातों को लेकर भी शहर कोतवाल गंभीर नहीं हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ताबड़तोड़ फायरिंग को लेकर जब उनसे बात की गई तो बोले कि जख्मी का हाल कैसा है, मुझे क्या मालूम। दोनों पक्ष लोफर थे। दरअसल शहर कोतवाल टीपी सिंह के बिगड़े बोल को …

सीतापुर। शहर में बढ़ रही वारदातों को लेकर भी शहर कोतवाल गंभीर नहीं हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ताबड़तोड़ फायरिंग को लेकर जब उनसे बात की गई तो बोले कि जख्मी का हाल कैसा है, मुझे क्या मालूम। दोनों पक्ष लोफर थे। दरअसल शहर कोतवाल टीपी सिंह के बिगड़े बोल को लेकर दो दिन पूर्व शहर के लोनियनपुरवा मोहल्ले में हुई वारदात को जानना होगा। मोहल्ले का सोनू सिंह अपने घर के बाहर था, इसी दौरान विपक्षी शिवम और उसके तीन साथी आ गए।

सूत्रों की मानें तो सट्टे के विवाद में सोनू को जमकर मारापीटा गया, फिर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई, ऐसे में छर्रे लगने से सोनू जख्मी हुआ। युवक को इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया। हालांकि मौके पर दहशत फैलाने वाले एक युवक शिवम को पकड़ा गया, लेकिन मामले की कड़ियां फौरी तौर पर खुल नहीं सकी।

ऐसे गंभीर प्रकरण में दो दिन बीतने के बाद कार्रवाई का हाल जानने के लिए शहर कोतवाल से सवाल किये गए तो उनके बोल बिगड़ गए और सीयूजी फोन पर बोले कि जख्मी की हालत कैसी है, उससे उन्हें क्या मतलब। ये सबकुछ हम थोड़े ही बता पाएंगे, लड़के वाला बता पाएगा। जानना है तो घर वालों से पूछिये। दूसरा सवाल जब पूछा गया कि कार्रवाई कितनों पर हुई तो बोले कि मुझे क्या मालूम। इतना सब मुझे नहीं मालूम। जानकारी करनी है, तो थाने जाकर मालूम करिये। कार्रवाई के नाम भड़के कोतवाल बोले कि दोनों लोग ही लोफर थे।

लोफर हैं, शराब पीते थे

रोजाना सिगरट पानी और शराब पीना दोनों ही पक्षों का काम रहा है। इसी के बाद उन्होंने फोन काट दिया। सवाल बड़ा है, जब गंभीर वारदातों का जवाब कोतवाल के पास नहीं है तो आमजन क्या राहत पा रहा होगा। अंदाजा लगाया जा सकता है। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज: तीर्थ पुरोहित की गोली मारकर हत्या, अरैल में यजमानी के विवाद में हुई फायरिंग

संबंधित समाचार