अयोध्या : डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के निर्माता पर कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर के विरोध को लेकर जिला कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और नेता शरद शुक्ला ने इस मामले में एक तहरीर नगर कोतवाली में दी है। उन्होंने निर्माता पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। शुक्ला …

अयोध्या, अमृत विचार। डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ के पोस्टर के विरोध को लेकर जिला कांग्रेस ने भी मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव और नेता शरद शुक्ला ने इस मामले में एक तहरीर नगर कोतवाली में दी है। उन्होंने निर्माता पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

शुक्ला ने फिल्म निमार्ता लीना मणिमेकलई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने सनातन धर्म का अपमान करने के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली बनाई है। सनातन धर्म में काली आराध्य देवी हैं जबकि फिल्म के पोस्टर में उनको सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इससे जन भावना आहत हुई है।

उन्होंने कहा कि इस वक्त देश सांप्रदायिकता के नाजुक दौर से गुजर रहा है। ऐसे में इस फिल्म के विवादित पोस्टर से जन भावना भड़क सकती है। देश में शांति बनी रहे इसके लिए लीना मणिमेकलई पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश शुक्ला, जियो हैदर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –UP : हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीर वाले अखबार में चिकन बेच रहा था शख्स, हुआ गिरफ्तार

संबंधित समाचार