लखनऊ : गांजा तस्कर समेत पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर अपराधी… जानें कौन हैं ये
लखनऊ। राजधानी को अपराध मुक्त बनाने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद है। चौराहों पर वाहन चेकिंग, वारंटी अभियान और छापेमारी के तहत पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की चारदीवारी के भीतर भेज रही है। मंगलवार को राजधानी पुलिस एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने गांजा …
लखनऊ। राजधानी को अपराध मुक्त बनाने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस सड़कों पर पूरी तरह से मुस्तैद है। चौराहों पर वाहन चेकिंग, वारंटी अभियान और छापेमारी के तहत पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की चारदीवारी के भीतर भेज रही है।
मंगलवार को राजधानी पुलिस एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने गांजा तस्कर समेत तीन लुटेरो और वाहनों चोरों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों से बदमाशों की गिरफ्तारी की है।
100 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
बता दें चलें कि आशियाना पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए सेक्टर-ओ स्थित मानसरोवर योजना कट के समीप एक तस्कर को 4 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान लखीमपुर-खीरी निवासी राहुल के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए आशियाना कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि राहुल क्षेत्र में घूम-घूम कर दुकानों-गुमटियों और राहगीरों को गांजा बेचता था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह गांजा कहाँ से लाता था।
विकासनगर में तीन लुटेरे गिरफ्तार
विकासनगर पुलिस ने मंगलवार को महिला से पर्स लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटा गया पर्स, मंगलसूत्र, मोबाइल, एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए विकासनगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि लूट और स्नैचिंग के मामले में गुडंबा कोतवाली अंतर्गत गायत्री नगर निवासी शिवा सिंह, आदिल नगर निवासी नितेश कुमार प्रजापति और जानकीपुरम गार्डन निवासी आकाश शर्मा को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों ने गत दिनों जानकीपुरम इलाके में परिवार के साथ ऑटो से जा रही महिला से पर्स व मोबाइल की लूट की थी। पकड़े गए आरोपी राह चलती महिलाओं और बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे। आरोपियों के खिलाफ पहले से विकासनगर और हसनगंज थाने में लूट के मामले दर्ज हैं।
सैरपुर में दो और आलमबाग में एक वाहन चोर गिरफ्तार
सैरपुर पुलिस ने मंगलवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से पुलिस ने स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया। वहीं आलमबाग पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर सैरपुर अख्त्यार अहमद ने बताया कि गुडंबा के सेक्टर-एच निवासी सूरज पाल व जानकीपुरम निवासी सोनू को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपियों ने रामेश्वरम कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्र इंसाफनगर इन्दिानगर निवासी अभिषेक भास्कर की स्कूटी चोरी कर लिया था। अभिषेक की स्कूटी में परीक्षा देने आए अन्य दोस्तों के मोबाइल फोन रखे थे। दोनों आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की स्कूटी और 12 मोबाइल फोन बरामद किये हैं।
वहीं, आलमबाग पुलिस ने वाजपेई चौराहे स्थित चर्च के पास मदेयगंज के त्रिवेणी नगर निवासी मो. सलमान को चोरी की एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: तराई में भी सक्रिय हैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे
