बरेली: मंडल में 12600 फलदार पौधे लगाकर बनाया जाएगा फूड फाॅरेस्ट
अमृत विचार, बरेली। सरकार प्रदेश में फूड फॉरेस्ट के जरिए एक तरफ तो हरियाली बढ़ाएगी तो दूसरी तरफ इससे क्षेत्रीय फलों की उत्पादकता में भी बढ़ोतरी होगी। सरकार ने अलग-अलग कृषि जलवायु क्षेत्रों के 15 जिलों को चिह्नित किया है, जिनमें बरेली भी शामिल है। इसके अलावा बरेली मंडल के पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर जिलों में …
अमृत विचार, बरेली। सरकार प्रदेश में फूड फॉरेस्ट के जरिए एक तरफ तो हरियाली बढ़ाएगी तो दूसरी तरफ इससे क्षेत्रीय फलों की उत्पादकता में भी बढ़ोतरी होगी। सरकार ने अलग-अलग कृषि जलवायु क्षेत्रों के 15 जिलों को चिह्नित किया है, जिनमें बरेली भी शामिल है। इसके अलावा बरेली मंडल के पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर जिलों में भी फूड फाॅरेस्ट की स्थापना की जानी है। पौधरोपण जनआंदोलन के तहत वन महोत्सव का आयोजन 1 जुलाई से 7 जुलाई तक किया जा रहा है। 7 जुलाई को मंडल भर में फूड फाॅरेस्ट की स्थापना करते हुए करीब 12600 फलदार पौधे रोपे जाएंगे।
बरेली जिले में कुल छह स्थानों पर 2700 फलदार पौधे लगाए जाने हैं। कैंट क्षेत्र स्थित श्मशान भूमि के नजदीक, बहेड़ी में बैकरनंदा मंगतपुर लिंक मार्ग, मीरगंज में नरखैड़ा ग्राम समाज, आंवला में आलमपुर-बमियाना मार्ग, फरीदपुर में टिसुआ माइनर, नवाबगंज में बरेली-पीलीभीत मार्ग पर फूड फाॅरेस्ट के लिए आंवला, अमरूद, आम, जामुन, कैथा आदि के पौधे लगाए जाने हैं। इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर बदायूं में 3000, शाहजहांपुर में 5400 और पीलीभीत में 1500 फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा।
विजय सिंह, वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक-
बरेली मंडल में फूड फाॅरेस्ट की स्थापना की जानी है, जिसके लिए मंडल में कुल 18 स्थानों को चिन्हित किया गया। बरेली जनपद की सभी छह रेंज में फलदार पौधे लगाए जाएंगे। इससे न सिर्फ हरियाली क्षेत्र बढ़ेगा बल्कि जनपद की फल उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूल बस में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, 6 बच्चे घायल, ट्रक चालक मौके से फरार
