Bundelkhand Expressway: 28 महीनों में बन कर तैयार हुआ यूपी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, जानें खासियत
झांसी। यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो गया है। इसी महीने पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसक शिलान्यास उन्होंने 29 फरवरी 2020 को किया था। ये 296 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे महज 28 महीनों में ही बनकर तैयार हो गया। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 1,132 करोड़ रुपये की बचत की गई है। अभी …
झांसी। यूपी के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो गया है। इसी महीने पीएम मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। इसक शिलान्यास उन्होंने 29 फरवरी 2020 को किया था। ये 296 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे महज 28 महीनों में ही बनकर तैयार हो गया।
इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 1,132 करोड़ रुपये की बचत की गई है। अभी चार लेन में बने इस बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को आगे चलकर छह लेन तक बढ़ाने की योजना है।
एक्सप्रेस-वे राज्य के सात जिलों को जोड़ता है, जिसमें 13 इंटरचेंज प्वाइंट होंगे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से इटावा के पास जुड़ेगा। जिससे दिल्ली-NCR के साथ लखनऊ वालों को भी बुंदेलखंड तक सीधा रूट मिल जाएगा।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे राज्य में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर की सफलता के लिए भी बेहद खास है।
पढ़ें-UP Weather Today: बरसात को तरसे रहे लोग, जानें कब होगी बारिश
