रायबरेली: रेप पीड़िता ने अपने खून से सीएम योगी को लिखा पत्र, मांगी इच्छा मृत्य

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। सेना के जवान की हवस का शिकार बनी महिला ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा है । प्राथमिकी दर्ज जीने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से आहत रेप पीड़िता ने इच्छा मृत्यु की मांग की है। शहर से जुड़े एक गांव की रहने वाली महिला ने सेना के जवान …

रायबरेली। सेना के जवान की हवस का शिकार बनी महिला ने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखा है । प्राथमिकी दर्ज जीने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने से आहत रेप पीड़िता ने इच्छा मृत्यु की मांग की है।

शहर से जुड़े एक गांव की रहने वाली महिला ने सेना के जवान के विरुद्ध तीन माह पूर्व शहर कोतवाली में दुष्कर्म , धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था । महिला का आरोप है कि वह कार्रवाई के लिए एसपी से लेकर सभी पुलिस अधिकारियों से मिल चुकी हैं, किंतु मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है । पुलिस के व्यौहार से निराश, हताश होकर उसने अपने खून से सीएम योगी को पत्र लिखा है। जिसमे पूरी घटना का हवाला देते हुए कार्रवाई न होने की दशा में इच्छा मृत्य की मांग की है । बुधवार को पुनः एसपी ऑफिस पहुंची पीड़िता ने मिडिया के सामने अपना दर्द बयां किया है।

यह है पूरा मामला

पीड़िता का कहना है कि उसका पति काफी पहले गायब हो गया था । दो साल पहले अपनी बहन के पड़ोसी एक फौजी सुरेंद्र कुमार यादव निवासी भदोखर से उसकी मुलाकात हुई । उसके बाद फौजी ने उसके साथ दुष्कर्म किया । उसने जब विरोध किया तो फौजी ने उसके साथ शादी की बात कहकर उसे खामोश कर दिया । इसके बाद फौजी जब जब अवकाश पर घर आता था तो उसके साथ संबंध बनाता रहा । इस दौरान वह दो बार गर्भवती हुई तो उसने गर्भपात करा दिया । इस बीच फौजी ने शादी की बात कहकर उससे चार लाख रुपए भी ले लिए । अब उसने शादी से इंकार कर दिया और सारे रिश्ते तोड़ लिए है । जिससे परेशान होकर उसने प्राथमिकी दर्ज कराई है । किंतु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ।

पढ़ें-उन्नाव: सोशल मीडिया पर अभद्र राजनीतिक और धार्मिक पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

संबंधित समाचार