संत कबीर नगर : इंटर कॉलेज में ऑडिट करने पहुंचा फर्जी आडिटर, हुआ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत खलीलाबाद शहर के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में ऑडिट करने पहुंचे फर्जी युवक को संदेह के आधार पर अध्यापकों ने पकड़ लिया। इसकी सूचना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक सोनम …

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली अंतर्गत खलीलाबाद शहर के हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में ऑडिट करने पहुंचे फर्जी युवक को संदेह के आधार पर अध्यापकों ने पकड़ लिया। इसकी सूचना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह की तहरीर के आधार पर बताया कि एक व्यक्ति 3 दिन से लगातार फोन करके आडिट करने की बात कर रहा था। फोन करने वाला स्वयं को ऑडिट विभाग का अधिकारी बता रहा था।

गुरुवार की सुबह 7:00 बजे युवक कालेज में पहुंचा और ऑडिट करने के लिए रजिस्टर की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद संदेह होने पर जब अध्यापकों ने उनसे बातचीत की तो पता चला कि युवक फर्जी आडिटर है।

इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अंकित श्रीवास्तव पुत्र श्याम बहादुर सिंह निवासी विक्रमजोत थाना छावनी जिला बस्ती बताया। युवक द्वारा बताया गया कि उसकी प्रेमिका इसी कालेज में पढ़ती है।

कालेज में अपना धौंस दिखाने के लिए उसने ऐसा कृत्य किया है। कोतवाली प्रभारी विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि प्रभारी प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पढ़ें-लखनऊ: आयोग ने कहा, सिर्फ मुकदमे से नहीं रुकेगी कार्यवाही

संबंधित समाचार