गोरखपुर : ईद-उल-अजहा पर सेवईयों का बाज़ार सज कर तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गोरखपुर, अमृत विचार। ईद-उल-अजहा का त्योहार रविवार को है। उर्दू बाज़ार, नखास चौक, घंटाघर, जाफ़रा बाज़ार, गोरखनाथ आदि स्थानों पर सेवईयों का बाज़ार पूरी तरह से सज चुका है। जहां मोटी, बारीक, लच्छेदार के साथ कई वैराइटीज की सेवईयां मौजूद हैं, जो गुणवत्ता और अपने नाम के मुताबिक डिमांड में है। बाहर व आसपास के …

गोरखपुर, अमृत विचार। ईद-उल-अजहा का त्योहार रविवार को है। उर्दू बाज़ार, नखास चौक, घंटाघर, जाफ़रा बाज़ार, गोरखनाथ आदि स्थानों पर सेवईयों का बाज़ार पूरी तरह से सज चुका है। जहां मोटी, बारीक, लच्छेदार के साथ कई वैराइटीज की सेवईयां मौजूद हैं, जो गुणवत्ता और अपने नाम के मुताबिक डिमांड में है। बाहर व आसपास के इलाकों से लोग खरीदारी करने शहर आ रहे हैं।

उर्दू बाज़ार स्थित ताज सेवई सेंटर के मोहम्मद कैस व मोहम्मद आरिफ़ ने बताया कि उनके यहां छड़ व सादी सेवई 60 रु. किलो, छत्ते वाली सेवई 80 रु. किलो, किमामी सेवई 100 व 120 रु. किलो, बनारसी 140 व 160 रु. किलो, भुनी सेवई 140 रु. किलो, लाल लच्छा 150 से 200 रु. किलो, सफेद लच्छा 100 व 120 रु. किलो, बनारसी लच्छा 160 रु. किलो, सूतफेनी 200 रु. किलो, रूमाली 120 रु. किलो, दूध फेनी 160 रु. किलो में बिक रही है।

ताज मो. उर्फ कैस की मानें तो इस समय सबसे ज्यादा मांग में बनारसी किमामी सेवई है, जो हाथों हाथ खरीदी जा रही है। ईद-उल-फित्र व ईद-उल-अजहा में सेवई की खूब बिक्री होती है।

यह भी पढ़ें –बरेली: बारिश के बीच अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज

संबंधित समाचार