नैनीताल में हल्की बारिश, कल रेड अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में गुरुवार की देर रात एक बजे से चार बजे तक झमाझम बारिश हुई, जबकि शुक्रवार को दोपहर में हल्की बारिश हुई। शनिवार को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की आशंका जताई जा रही है। नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों में 24 …

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में गुरुवार की देर रात एक बजे से चार बजे तक झमाझम बारिश हुई, जबकि शुक्रवार को दोपहर में हल्की बारिश हुई। शनिवार को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। आज तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश की आशंका जताई जा रही है।

नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों में 24 घंटे में 63 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। उधर हल्द्वानी में भी पूरे दिन उमस के बाद शाम को आधा घंटा तेज बारिश हुई। हालांकि इस बारिश से उमस में ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा।

नैनीताल में शुक्रवार को दोपहर दो बजे हल्की बारिश होना शुरू हुई। शाम चार बजे तक इसी तरह बारिश रही। रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना बना रहा। लेकिन शनिवार को झमाझम बारिश के आसार हैं। राज्य मौसम केंद्र ने जिन जिलों में भारी वर्षा की आशंका जताई है, उसमें नैनीताल जिला भी है। काफी तेज बारिश होने के चलत प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर जुट गया है। उधर हल्द्वानी में पूरे दिन उमस रही। कभी धूप, कभी छाव की स्थिति बनी रही। हालांकि उमस से लोग काफी तंग रहे। शाम चार बजे आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। मौसम विभाग से डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शनिवार को भी बारिश होने की पूरी संभावनाएं हैं। हालांकि नैनीताल के मुकाबले हल्की बारिश होगी।

24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
नैनीताल 63 एमएम
हल्द्वानी 2 एमएम
बेतालघाट 4.3 एमएम
रामनगर 8 एमएम
कालाढूंगी 1 एमएम

संबंधित समाचार