मानुषी छिल्लर ने साइन की तीसरी फिल्म, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग
मुंबई। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत अक्षय कुमार के साथ सम्राट पृथ्वीराज से की है। इस फिल्म में वह सम्राट पृथ्वीराज की प्रेमिका संयोगिता के किरदार में थीं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज का रोल निभाया है। यह फिल्म …
मुंबई। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत अक्षय कुमार के साथ सम्राट पृथ्वीराज से की है। इस फिल्म में वह सम्राट पृथ्वीराज की प्रेमिका संयोगिता के किरदार में थीं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज का रोल निभाया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
एक्ट्रेस ने अपने करियर की तीसरी फिल्म साइन कर ली है। बताया जा रहा है कि यह एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, जिसकी शूटिंग यूरोप में होगी। इस फिल्म में मानुषी किसी नए अवतार में नजर आने वाली हैं।
बताया जा रहा है कि एक महात्वाकांक्षी परियोजना है और निर्माता इसके लिए ऑन स्क्रीन किसी नए चेहरे को कास्ट करना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने मानुषी को कास्ट किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि मानुषी ने दूसरी फिल्म विक्की कौशल के साथ साइन की है। यशराज फिल्म इसको प्रोड्यूस करेंगे और इसमें दो बड़े स्टार्स लीड रोल में होंगे।
पढ़ें-अमिताभ बच्चन ने रिलीज किया पोन्नियन सेलवन पार्ट -1 का हिंदी टीजर, बाहुबली को टक्कर देती दिखी फिल्म