बरेली: हनीट्रैप का शिकार हुआ व्यापारी, वॉट्सऐप वीडियो कॉल की आड़ में हुई न्यूड रिकॉर्डिंग, पुलिस से की शिकायत
बरेली,अमृत विचार। इन दिनों वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो कॉल करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हनी ट्रैप का ये सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस भी इसको लेकर जनता को सतर्क कर रही है। बावजूद इसके ऐसे मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही और लोग हैं कि इस दलदल में फंसते ही …
बरेली,अमृत विचार। इन दिनों वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो कॉल करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हनी ट्रैप का ये सिलसिला लगातार जारी है। पुलिस भी इसको लेकर जनता को सतर्क कर रही है। बावजूद इसके ऐसे मामलों में कमी देखने को नहीं मिल रही और लोग हैं कि इस दलदल में फंसते ही जा रहे हैं। ताजा मामला यूपी के बरेली जनपद का है। जहां एक व्यापारी वॉट्सऐप पर न्यूड वीडियो कॉल हनी ट्रैप का शिकार हो गया। इसके बाद पीड़ित व्यापारी ने इस बाबत पुलिस से शिकायत की है।
दरअसल, शनिवार को बरतरिया गली, थाना- प्रेम नगर, जनपद बरेली निवासी एक व्यापारी ने एसपी (क्राइम) बरेली को शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक लड़की का वॉट्सऐप मैसेज आया, जिसके बाद वह लड़की वॉट्सऐप वीडियो कॉल कर न्यूड होने लगी। जब उसको ये करने से मन किया तो भी वह नहीं मानी और कॉल काटकर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और फिर ब्लैकमेल करने लगी। इसके बाद एक अन्य नंबर से मेरे मोबाइल नंबर पर कॉल आया, जिसने मुझसे इस वीडियो कॉल को सोशल मीडिया पर वायरल कर फंसाने की बात कही और मुझसे 5 लाख रुपए मांगे।
इस संबंध में पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की और कहा कि इस तरह के कृत्य करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। जो लगातार इस तरह के कृत्य करके लोगों को ब्लैकमेल कर उनके रुपए ऐंठ रहे हैं। पीड़ित व्यापारी ने ऐसे गिरोह का जल्द से जल्द पर्दाफ़ाश करने की मांग की है। इस संबंध में पीड़ित व्यापारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर उचित क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
वहीं, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जल्द ही इस तरह के कृत्य करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश करेंगे व मामले का जल्द खुलासा कर उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
वहीं, साइबर एक्सपर्ट कहते हैं कि इस तरह के मामले काफी संख्या में सामने आ रहे हैं। लोग जागरूक रहकर व ऐहतियात बरकर ही ऐसी ठगी व ब्लैकमेलिंग से बच सकते हैं। यदि वारदात का शिकार हो जाएं तो तुरंत पुलिस को शिकायत करें।
ये भी पढ़ें : बरेली: सूदखोर से परेशान युवक ने सल्फास की गोली खाकर की जान देने की कोशिश
