रसिका दुग्गल ने शुरू की ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने वेबसीरीज ‘मिर्जापुर’ तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैया की दूसरी पत्नी बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब रसिका इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने वेबसीरीज ‘मिर्जापुर’ तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। मिर्जापुर सीरीज में कालीन भैया की दूसरी पत्नी बीना त्रिपाठी का किरदार निभाने वाली रसिका दुग्गल ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। अब रसिका इस वेब सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं।
रसिका दुग्गल ने यह जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने सेट से अपनी वैनिटी वैन का वीडियो शेयर किया जिसमें वह रेडी होती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अभी तो बस शुरू किए हैं’।
मिर्जापुर 3 में अली फजल, पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदु शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
पढ़ें-‘कुछ कुछ होता है’ का रीमेक बनाना चाहते हैं करण जौहर, यह एक्टर्स बनेंगे फिल्म का पार्ट
