बदायूं: मध्य प्रदेश के गैंग ने की थी बैंक से 8.77 लाख की चोरी

बदायूं: मध्य प्रदेश के गैंग ने की थी बैंक से 8.77 लाख की चोरी

बदायूं, अमृत विचार। एसओजी टीम और कोतवाली सदर पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक के भीतर से हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। मध्य प्रदेश के अंतरराज्यीय गैंग ने बैंक से रुपये चोरी किए थे। सौ से ज्यादा कैमरों की फुटेज के आधार पर बदायूं पुलिस टीम मध्य प्रदेश तक पहुंची थी। वहां की पुलिस …

बदायूं, अमृत विचार। एसओजी टीम और कोतवाली सदर पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक के भीतर से हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। मध्य प्रदेश के अंतरराज्यीय गैंग ने बैंक से रुपये चोरी किए थे। सौ से ज्यादा कैमरों की फुटेज के आधार पर बदायूं पुलिस टीम मध्य प्रदेश तक पहुंची थी। वहां की पुलिस से संपर्क करके आरोपियों तक पहुंची। टीम ने 5 लाख 60 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

कोतवाली सदर क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 20 जून को व्यापारी विनय कुमार अग्रवाल की फर्म के कर्मचारी का बैग लेकर भाग गए थे। घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। कोतवाली सदर में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पीड़ित व्यापारी समेत व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भी एसएसपी से खुलासे की मांग की थी।

एसएसपी ने दो टीमों का गठन किया। टीमों ने बैंक के अंदर और बाहर लगे दुकानों पर लगे कैमरों के अलावा दिल्ली-सहसवान और कछला-सोरों से कासगंज जाने वाले मार्गों पर सौ से ज्यादा कैमरों की फुटेज देखी थी। शहर के चारों ओर जाने वालों की भी स्थिति देखी। कैमरों से तस्वीरें लेकर आसपास के जिले और प्रदेशों में अपराध पर कार्य करने वाली पुलिस को भेजे। अन्य जिले और प्रदेशों से अपडेट मिलती रही। सूचनाओं का आदान-प्रदान होता रहा।

बदायूं पुलिस टीम मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ के थाना बोड़ा पहुंची। वहां की पुलिस से जानकारी की। पता चला कि वहां के गांव कड़िया की सांसी जनजाति के लोग पूरे देश में बैंकों से चोरी करते हैं। मुखबिरों ने पहचान कराई। पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापामारी की। 5 लाख 60 हजार रुपये, व्यापारी की चोरी हुई पासबुक, बाउचर समेत अन्य सामग्री बरामद की।

बैंक में चोरी करने वाले गांव कड़िया निवासी निखिल सांसी पुत्र करम उर्फ करमा, गांव परगांवा निवासी सूरती उर्फ निखित सांसी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। बरामदगी करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी धर्वेंद्र सिंह, सचिन कुमार, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, मुकेश कुमार, लोकेंद्र कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार, भूपेंद्र, आजाद, अरविंद कसाना, कुशकांत के अलावा कोतवाली सदर से प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा, आकाश कुमार, आरिफ, निशांत कुमार मौजूद रहे।

यह है गैंग के अपराध करने का तरीका
एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ के थाना बोड़ा क्षेत्र के गांव कड़िया में खानाबदोश अपराधिक जनजाति सांसी के लोग रहते हैं। यह लोग पूरे देश के अलग-अलग शहरों में फैलकर बैंकों की मुख्य शाखाओं में जाते हैं। वहां बैंक खुलने के समय ही किसी व्यापारी के बैग या बैंक के रुपये होने पर नजर गड़ाए रहते थे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: उठनी थी बेटी की डोली, उठी पिता की अर्थी, परिवार में पसरा मातम

ताजा समाचार

Chitrakoot Accident: हार्वेस्टर ने बाइक में मारी टक्कर...हादसे में मां और दुधमुंही बेटी की मौत, पिता गंभीर
बाराबंकी: रूप राठौर और अल्ताफ रजा सजाएंगे देवा महोत्सव की महफिल
कानपुर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़: दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए भीड़भाड़ व बाजार में करते चोरी
अंबेडकरनगर: 'कार्यदायी संस्थाएं निर्माणाधीन कार्यों को जल्द कराएं पूर्ण', मंत्री गिरीश चंद्र ने अधिकारियों को दिए निर्देश
विधानसभा चुनाव नतीजेः हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण के कारण भारत का पलड़ा भारी : शेन वॉटसन