रायबरेली: परसदेपुर में अमन के लिए उठे हाथ, तरक्की की मांगी दुआ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार नगर पंचायत परशदेपुर में शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अकदीतमंदों ने ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ मांगी है। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। कोरोना संक्रमण की बंदिशे खतम होने के बाद …

रायबरेली। ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्यौहार नगर पंचायत परशदेपुर में शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अकदीतमंदों ने ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ मांगी है। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। कोरोना संक्रमण की बंदिशे खतम होने के बाद बकरीद के त्यौहार पर सुबह से ही रौनक पूरे शबाब पर दिखी। छोटे हों या बड़े, सभी नये व साफ-सुथरे परिधानों में ईदगाह के तरफ जाते हुए नजर आये। तयशुदा वक्त में लोगों ने अपने नजदीक की मस्जिद व ईदगाह में जाकर बकरीद की नमाज पढ़ी।

लोगों ने खैर व बरकत के साथ मुल्क की सलामती की दुआएं मांगी। ईदगाह में मौलाना मोहम्मद इस्लाम नदवी, नूरानी मस्जिद में मौलाना जैद, जामा मस्जिद में मौलाना युनुस व मुस्तफा मस्जिद में मौलाना शाहीन साहब ने नमाज अदा कराई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले मिलकर त्यौहार की मुबारकबाद दी।ईदगाहों व मस्जिदों के पास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए थे। चौकी प्रभारी आशीष तिवारी दल बल के साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या में ईद-उल-अजहा का मनाया गया त्योहार, अमन चैन कायम रहने की मांगी दुआएं

संबंधित समाचार