अब Swiggy ने खुद बताया- डिलीवरी बैग के साथ घोड़े पर दिखा लड़का क्या काम करता है

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। कुछ दिनों पहले स्विगी (Swiggy) बैकपैक के साथ घुड़सवारी इंटरनेट पर वायरल हुई थी। उस शख्स को मुंबई (Mumbai) की जलमग्न सड़कों पर सफेद घोड़े (White Horse) पर सवार देखा गया था। स्विगी ने लोगों से घोड़े की सवारी करने वाले व्यक्ति की पहचान करने का आग्रह किया। स्विगी ने ट्विटर (Twitter) पर लोगों …

मुंबई। कुछ दिनों पहले स्विगी (Swiggy) बैकपैक के साथ घुड़सवारी इंटरनेट पर वायरल हुई थी। उस शख्स को मुंबई (Mumbai) की जलमग्न सड़कों पर सफेद घोड़े (White Horse) पर सवार देखा गया था। स्विगी ने लोगों से घोड़े की सवारी करने वाले व्यक्ति की पहचान करने का आग्रह किया।

स्विगी ने ट्विटर (Twitter) पर लोगों से कहा था कि जो भी उस शख्स का नाम बताएगा उसे 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। कंपनी ने बयान में कहा, यह वीर युवा स्टार कौन है? वह तूफान पर सवारी कर रहा है या बिजली पर? उस बैग में क्या है जिसे उसने अपनी पीठ पर बांधा है? वह बारिश में भी मुंबई की बिजी सड़क को पार करने के लिए इतना दृढ़ क्यों है? जब वह ऑर्डर देने गया तो उसने अपना घोड़ा कहां पार्क किया?

वहीं, अब स्विगी ने वायरल वीडियो में भारी बारिश के बीच मुंबई में डिलीवरी बैग के साथ घोड़े पर दिखे 17-वर्षीय लड़के की पहचान कर ली है। कंपनी ने कहा कि वह कोई डिलीवरी बॉय नहीं बल्कि शादियों में जाने वाले घोड़ों को सजाने वाला है। स्विगी के अनुसार, लड़के ने डिलीवरी बैग में घोड़े को सजाने वाली चीज़ें रखी थीं।

बता दें कि अज्ञात व्यक्ति को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर देखा गया और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोकप्रियता हासिल की। कई उपयोगकर्ताओं ने बारिश के दौरान भी भोजन देने के लिए घोड़े का उपयोग करने के लिए आदमी की सराहना की।

ये भी पढ़ें : सावधान ! IFS अफसर ने शेयर की फर्जी नियुक्ति पत्र की फोटो, दी ये चेतावनी

संबंधित समाचार