हरदोई: ससुराल में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
हरदोई/कछौना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कटियामऊ में एक नवविवाहिता ने परिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने बताया दहेज के लिए ससुराल पक्ष वालों ने प्रताणित कर हत्या कर दी। परिवारिक कलह की वजह दो परिवार बिखर गए। मिली जानकारी के अनुसार नवविवाहिता रंजना उर्फ संजना पत्नी …
हरदोई/कछौना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कटियामऊ में एक नवविवाहिता ने परिवारिक कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष ने बताया दहेज के लिए ससुराल पक्ष वालों ने प्रताणित कर हत्या कर दी। परिवारिक कलह की वजह दो परिवार बिखर गए।
मिली जानकारी के अनुसार नवविवाहिता रंजना उर्फ संजना पत्नी नरेश उम्र 24 वर्ष निवासी कटियामऊ रविवार की रात परिवारिक कलह से आजिज आकर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने मायके पक्ष को सूचना दी। मृतका के भाई सुनील पुत्र स्व. तुलसी निवासी केथन खेड़ा थाना मलिहाबाद ने आरोप लगाया परिजन दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर गए थे।
असमर्थता जताने पर मेरी बहन को प्रतिदिन प्रताणित करते व उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। मायके को नहीं भेजते थे। रविवार को परिवार के लोग एक राय होकर मार कर लटका दिया हैं। मायके वालों की तहरीर पर ससुराल पक्ष के आरोपियों पर धारा 498ए, 304 बी आईपीसी 3/4 दहेज उत्पीड़न के तहत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस घटना से दोनों परिवारों के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।
यह भी पढ़ें:-गोंड़ा: दहेज में बाइक की मांग न पूरी होने पर विवाहिता को जिंदा जलाया, पति समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज
